Thursday, January 9, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai News;बीच बाजार में व्यवसायी से हुई लूटपाट के विरोध में दलसिंहसराय बाजार बंद का दिखा असर

Dalsinghsarai News ;दलसिंहसराय शहर के बीच बाजार मारवाड़ी धर्मशाला रोड में बीते सोमवार की रात 8.45 बजे व्यवसायी राजेश केजरीवाल से हुई लूट पाट के विरोध में मंगलवार को दलसिंहसराय बाजार बंद का आवाह्न व्यवसाई संघ की ओर से किया गया था.घटना के विरोध में व्यवसायियो ने अपनी अपनी दुकान बंद कर शहर में जुलूस मार्च निकालकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.
व्यवसायी और राजनीतक दलों के प्रतिनिधि ने एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडे को ज्ञापन देकर लूट की घटना ने शामिल बदमाशो को 48 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है।
अगर 48 घंटे के अंदर बदमाशो की गिरफ्तारी नहीं होती है तो व्यवसायी और जनप्रतिनिधि सड़क पर आंदोलन करेंगे.व्यवसाइयों का कहना था कि बीच बाजार धर्मशाला रोड में व्यवसायी के घर के पास हाथीरबंद बदमाश बड़े आराम से आते है और लूट पाट की घटना को अंजाम देकर बड़े आसानी से चले जाते है और दलसिंहसराय की पुलिस सब कुछ देखती रह जाती है.थाना की पिछली दीवार के पास इस तरह की घटना होती है और सूचना देने के बाद भी पुलिस देर से पहुंचती है।
जबकि शहर की सुरक्षा के लिए एसपी ने दो टीम हॉक्स की तैनाती कर रखी हैं जो दिन-रात बाइक से घूमते हुए बदमाशों पर नजर रखेंगे.वहीं घटना के बाद भी टीम के नहीं पहुंचने पर मौजूद लोग सवाल खड़ा कर रहे थे.इस दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो जाबिर हुसैन,स्वर्ण व्यवसायी संघ के चंदन प्रसाद,वार्ड पार्षद सुशील कुमार सुरेका,सुनील केजरीवाल,शंभू सोनी,जय नारायण ठाकुर,आनंद कुमार,बसंत कुमार जैसवाल,अशोक जौहरी,कैलाश बंका,विनोद कुमार प्रसाद,राजद नंदकिशोर महतो सहित सैकड़ों व्यवसायी और जनप्रतिनिधि शामिल थे।
लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद ।
लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.जिसमे साफ दिख रहा है कि जैसे ही राजेश केजरीवाल अपने स्कूटी से अपने घर के पास गली के मुख्य दरवाजे पर पहुंचते है,वही पर मौजूद दो की संख्या में दो बदमाश राजेश केजरीवाल के पास पहुंचकर हथियार दिखाते हुए स्कूटी से उतरने का इशारा करते हुए टॉपटॉप और दो लाख रुपए वाला बैग छीन लेता है।इतना ही नही जबरन स्कूटी भी लेकर भागते दिखा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!