Saturday, December 28, 2024
EducationSamastipur

Dalsinghsarai News; IIT Delhi के छात्र ने दलसिंहसराय मे बताया जेईई पास करने के गूढ़ रहस्य,किया गया सम्मानित

Dalsinghsarai News; IIT Delhi;दलसिंहसराय | इंजीनियरिंग की दिशा में कैरियर बनाने के इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल के द्वारा एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के पूर्ववर्ती छात्र अभिनव राय के द्वारा छात्र छात्राओं को जेईई मेन एवं एडवांस से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं से रूबरू करवाया गया, बताते चलें कि अभिनव राय वर्तमान में आईआईटी दिल्ली के फाइनल ईयर के छात्र हैं।

 

छात्र-छात्राओं ने भी उत्सुकता से अपनी जिज्ञासाओं को प्रश्न के माध्यम से पूछ कर ज्ञान वर्धन किया। विषय प्रवेश संस्था के शिक्षक ऋषि कुमार ने कराया एवं संस्था के निदेशक डॉ० विवेक दत्त ने श्री राय को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

 

 

धन्यवाद ज्ञापन संस्था के वरीय शिक्षक मोहम्मद रिजवान अहमद के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में शिक्षक सुधीर चौधरी, गुंजन प्रकाश, राम बाबू सिंह, चंदन कुमार, अवधेश पाठक, जयशंकर प्रसाद, बलराम ठाकुर, प्रभात रंजन, संदीप कुमार, मनीष कुमार, शुभम कुमार आदि उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!