Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai News;ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे शिक्षक को पिता-पुत्र ने चाकू मारकर किया जख्मी

Dalsinghsarai News;दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनवादा गांव में बुधवार रात ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे एक निजी शिक्षक को गांव के ही कुछ लोगों ने घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी शिक्षक गांव के ही मो. इकबाल के पुत्र मोहम्मद अफसार हुसैन बताए गए हैं।

हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उन्हें तत्काल दलसिंह सराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए वहां के डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी निजी शिक्षक का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।

 

जख्मी युवक के बड़े भाई मो. महमूद आलम ने बताया कि बीते रात उनके छोटे भाई अफसार हुसैन जो निजी कोचिंग में केमिस्ट्री पढ़ाते हैं गांव में ही ट्यूशन पढ़ाने के बाद पैदल ही घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के ही मो. परवेज और उनका पुत्र मो. इरशाद दोनों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करते हुए इन पर चाकू से वार किया। जिससे इनका सीना और बाएं हाथ में गहरा जख्म हुआ। हल्ला होने पर गांव के लोग जुटे तो दोनों बाप बेटे फरार हो गए। बाद में लोगों ने इन्हें दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।

 

 

उधर घटना को लेकर मो. अफसर हुसैन ने गांव के ही बाप बेटे मो. परवेज और मो. इरशाद के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। घटना की सूचना के बाद दलसिंहसराय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इसको लेकर दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि चाकूबाजी की घटना किस कारण से हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!