Wednesday, January 8, 2025
Issues Problem NewsSamastipur

Dalsinghsarai Breaking;विवाहिता ने रूम बन्द कर लगाया फाँसी,परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

Dalsinghsarai Breaking;दलसिंहसराय शहर से एक बड़ी खबर आरही है।जँहा एक महिला ने फांसी लगा लिया है।मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनोल वार्ड संख्या सात में शनिवार को एक विवाहिता महिला ने रूम बन्द कर फाँसी लगा कर जीवनलीला समाप्त कर लिया.महिला की पहचान वार्ड सात निवासी रमेश चन्द्र महतो की पत्नी चंदा रानी(28) के रूप में हुई है।

महिला के घर वालो ने बताया कि शुक्रवार को 7 वर्षीय बेटे मोबाइल देख रहा था.जिसे लेकर महिला ने बेटे को पढ़ाई के लिए डाँटा और दो तीन झापड़ लगा दिया. यह देख उसके पति आग बबूला हो गए और महिला को डांटते हुए कहा कि अभी यह बच्चा है धीरे धीरे समझ जाएगा इसे क्यो मारती हो.साथ ही इसकी शिकायत महिला के पिता को भी कर दिया।

देर शाम महिला के पिता ने महिला को समझाने के लिए फोन किया.वही आज शनिवार को घर पर अपने ससुर को खाना देकर रूम में चली गई.महिला के पति खेत मे काम करने गए हुए थे.तभी महिला ने रूम के बल्ली से लटक कर फांसी लगा लिया.वही रूम को बंद देख घरवाले ने खिड़की के रास्ते अंदर गए तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पुलिस अधिकारी शम्भू नाथ सिंह दलबल के साथ पहुँच महिला के स्वजनों को इसकी सूचना दी.सूचना पर पहुचे स्वजनों ने महिला की हत्या की आशंका जताया है.वही पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!