Thursday, January 9, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai breaking news:डैनी चौक के पास सड़क किनारे खड़े 2 व्यक्ति को ट्रक ने मारा धक्का,गम्भीर हालत में रेफर

Dalsinghsarai breaking news;दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 डैनी चौक के पास बछवाड़ा की ओर से आरही एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े दो व्यक्ति को धक्का मारते हुए भागने लगे।

वही जख्मी व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जख्मी की पहचान सिंघिया खुर्द मुसफिल थाना निवासी दीपक महतो के पुत्र रंजीत महतो (35) एंव उसी गांव के मो. मुहिम अली (37) के रूप में हुई है।

जख्मी के स्वजनों ने बताया कि दोनों दलसिंहसराय के मोख्तियारपुर में कुटुम के यहां रिश्ता देखने आए हुए थे.वही आज वह घर जाने के लिए डैनी चौक के पास बस का इंतजार कर रहे थे.तभी बछवाड़ा की ओर से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक आया और दोनों को धक्का मारते हुए भागने लगा।

जिसे ग्रामीणों ने पीछा कर के ट्रक चालक और खलासी को पकड़ लिया.वही गम्भीर स्थिति को देखते हुए दोनों का प्राथमिकी उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!