Thursday, January 9, 2025
sportsSamastipur

Dalsinghsarai में 4 दिवसीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,आये अतिथियों को किया गया सम्मानित

Dalsinghsarai ;दलसिंहसराय शहर के बस स्टैंड स्थित एक निजी होटल के सभागार में यशवंत कुमार चौधरी स्मृति बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत अपर समाहर्ता समस्तीपुर अजय कुमार तिवारी के द्वारा शतरंज खिलाड़ी प्रत्युष के साथ चाल देकर किया।

वही अपर समाहर्ता,जिला खेल पदाधिकारी आकाश श्रीवास्ताव,अंचल अधिकारी दलसिंहसराय के राजीव रंजन, विद्यापतिनगर के उदयकांत मिश्रा,अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेन्द्र कुमार,पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह,उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा,संयुक्त सचिव शशिनन्द के अलावा जयंत कुमार चौधरी,बलवंत कुमार चौधरी,प्रो.उमेश चन्द्र प्रसाद सिंह,सुरेश चौधरी,पार्षद सुशील कुमार सुरेका,पूर्व पार्षद चंदन प्रसाद,प्रभाकर चौधरी,सतवंत कुमार चौधरी, संजय सोनी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।

अपर समाहर्ता श्री तिवारी सम्बोधित करते हुए कहा कि चेस दिमाग का खेल है जो हमे चाल चलने से पहले रणनीति बनाने को सिखाता है।वही सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि चेस को लेकर सरकार भी काफी सजग है और हर जिले में कमिटी का गठन कर रही है.अभी तक 26 जिलों में कमिटी का गठन हो चुका है.बाकी बचे जिलों में भी जल्द ही कमिटी का गठन किया जाएगा।

आज के प्रथम चक्र की बाजी से ही विभिन्न बोर्डों पर काफी मेहनत भरी बाजिया खेली गयीं. प्रथम चक्र में ही दूसरे बोर्ड पर भागलपुर के नवोदित खिलाड़ी दिल मोहन कुमार ने महा-लेखाकार कार्यालय पटना के वरीय खिलाड़ी सुजीत कुमार सिन्हा को ड्रा पर रोक दिया.दूसरी ओर डाक विभाग के प्राप्त खिलाड़ी योगेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को जीत हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

समाचार लिखें जाने तक द्वितीय चक्र की बाजी खेली जा रही थी.मंच संचालन समस्तीपुर सदर के अंचल अधिकारी सह समस्तीपुर जिला शतरंज संघ अध्यक्ष विनय कुमार तथा आयोजन सचिव नवाव आबिद जिलानी एवं अंकित कुमार चौधरी मौजूद थे।

error: Content is protected !!