Friday, January 10, 2025
Patna

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा साइबर जागरुकता रथ को डिएसपी ने किया रवाना

गया राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा आज साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूकता रथ को सिटी डीएसपी पी एन साहु एवं यातायात पुलिस उपाधीक्षक , राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया हू। इस अवसर पर गर्मी, बरसात, जाड़े में निर्भीक होकर सेवा देने वाले यातायात पुलिस के लिए रेनकोट वितरण किया गया, इस अवसर पर सिटी डीएसपी पी एन साहु ने कहा कि साइबर अपराध पर रोक आम नागरिकों के जागरूकता से ही हो सकता हैं और यह जागरूकता रथ लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का प्रयास सराहनीय है ।

 

इस अवसर पर यातायात पुलिस उपाधीक्षक महोदय ने कहा कि जाड़े, बरसात, गर्मी का कोई परवाह नहीं करते हुए यातायात सुगम बनाने वाले यातायात पुलिस कर्मियों को रेनकोट वितरण करने वाले संगठन को धन्यवाद दिया है।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, मुन्ना यादव, सुनील बम्बई, कुंदन सिंह, प्रदीप कुमार मंटु, राजकुमार राजु, विक्की वर्णवाल, मेघना कुमारी, पम्मी कुमारी, आशीष कुमार, रमेश गुप्ता शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!