Saturday, November 23, 2024
Patna

सिविल सर्जन ने सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लखीसराय। सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ समिति सचिव, विनोद प्रसाद सिन्हा के द्वारा ई-रिक्शा निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सभी प्रखंडों में हरी झंडी दिखा कर सारथी रथ को रवाना किया गया। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह परिवार नियोजन नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती , जिला सामुदायिक उत्प्रेरक आशुतोष सिंह, डीपीसी मुकेश कुमार झा सहित अन्य बीसीएम/बीएचएम , आशा फैसिलिटेटर मौजूद थे। विदित हो कि प्रखंड में 5 दिनों तक चलाए जाने वाले सारथी रथ जो 10 जुलाई तक चलाया जाएगा।

 

मौके पर आशा फैसिलिटेटर निर्धारित क्षेत्र के अनुसार सारथी रथ पर मौजूद रहेंगी। इस दौरान उनके द्वारा एचडब्ल्यूसी को ध्यान में रखते हुए प्रचार प्रसार किया जाएगा। दूसरी ओर समुदाय स्तर पर दिए जाने वाले सभी गर्भनिरोधक गोलियां ( छाया, माला, इमरजेंसी पिल , कंडोम ) आदि मौजूद रहेगा। मिशन परिवार विकास के अंतर्गत 27 जून से 10 जुलाई 2023 तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा जिसमे आशा द्वारा सीएनए फॉर्मेट के माध्यम से लाइन लिस्टिंग किया जाएगा एवं दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जाएगा। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा हेतु पूर्व योजना के अनुसार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 

इस दौरान सास बहू सम्मेलन का आयोजन वीएचएसएनडी / आरोग्य दिवस पर जुलाई महीने सभी आंगनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनिवार्य रूप से किया जाना है। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2023 को स्वास्थ्य मेला एवं मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर किया। विदित हो कि इस अवसर पर प्रत्येक प्रखंड पर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!