Samastipur में बिजनेसमैंन के घर पर पर्ची फेक मांगी थी 10 लाख की रंगदारी,3 आरोपी गिरफ्तार
Samastipur;समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के दवा और कीटनाशक कारोबारी कृष्णदेव चौरसिया से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में जिला एसआईटी की टीम ने बेगूसराय और मोरवा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान बेगूसराय के बेगम सराय थाना क्षेत्र के राकेश कुमार, इसके अलावा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर वार्ड नो निवासी रजनीश कुमार और मडवाडी के वार्ड 13 निवासी रोशन कुमार के रूप में की गई है।
एसपी विनय तिवारी ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि 11 मई की रात मुसरीघरारी थानान्तर्गत दवा और कीटनाशक खाद व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गई थी। व्यवसायी के घर पर 3 अज्ञात अपराधकर्मी जो हेलमेट पहने हुए आए और एक टाइप किया हुआ पर्चा फेंक चले गए | पर्चे पर 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई थी। पर्चा में ये भी लिखा था अगर पैसे नहीं दिए गए तो जान से मार देंगे। एसपी ने बताया कि फिरौती की रकम रुपाली हाई स्कूल के निकट NH 28 पर देने के लिए कहा गया था।
कारोबारी ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
मामले की गंभीरता को देखते हुए कारोबारी ने मामले की जानकारी मुसरीघरारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने इस मामले पर अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था। वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस मामले में बेगूसराय जिले के बेगम सराय थाना क्षेत्र से राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। राकेश की निशानदेही पर मोरवा थाना क्षेत्र से की गई गिरफ्तारी।
एसपी ने बताया कि जिस कंप्यूटर से पर्चा छापा गया था, वह कंप्यूटर सीपीयू पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं अपराधियों ने भी अपना गुनाह कबूल किया है।एसपी ने बताया कि तीन महीने पहले ही ताजपुर अंतर्गत मोरवा मंदिर पर रंगदारी मांगने की साजिश रची गई थी। इसमें राकेश कुमार, रजनीश कुमार, रौशन कुमार, अखिलेश कुमार, संदीप कुमार और विशाल उर्फ विश्वजीत शामिल थे।
राशि नहीं देने पर अखिलेश ने फर्जी सिम उपलब्ध कराकर कार्रवाई की थी। एसपी ने बताया कि 12 जून 2023 अखिलेश कुमार द्वारा फर्जी सिम उपलब्ध कराया गया और राकेश कुमार अपने घर से मोबाइल लाकर फिरौती के लिए दवा व्यवसायी को कॉल किया गया।