Thursday, December 26, 2024
Ajab Gajab NewsPatna

Bihar News;गंजे दूल्हे की लड़की वालों ने की जमकर पिटाई, विग लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा था दूल्हा

Bihar News;गया में एक दूल्हे की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दूल्हा नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा था. ऐन वक्त पर दूल्हे की पोल खुल गई और लड़की वालों ने पकड़कर उसकी धुनाई कर दी. वह हाथ जोड़कर बार-बार विनती करता रहा. लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

गंजे दूल्हे की लड़की वालों ने की जमकर पिटाई

यह घटना जिले के डोभी थाना अंतर्गत बजौरा गांव में हुई. बताया जा रहा है कि इकबाल नगर का रहने वाला युवक गंजा था. उसने शादी के लिए बीग लगाई फिर घोडे़ पर बैठकर शादी करने पहुंच गया. इतना ही नहीं युवक पर आरोप है कि वह पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कर रहा था. दूल्हे को पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

सिर पर विग लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा था दूल्हा

सबकुछ ठीक चल रहा था. इसी दौरान लड़की वालों को यह पता चला कि दूल्हे की ये दूसरी शादी है और उसके सिर पर बाल भी नहीं हैं, वह गंजा है. इसके बाद हंगामा मच गया तुरंत ही लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

लड़की पक्ष के लोग उसकी बिग के बारे में बार-बार पूछते रहे पर वह अपने नकली बालों हाथों से दबाए मांफी मांगता रहा. इस दौरान किसी ने उसकी बिग को खींच लिया और उसकी हकिकत सबके सामने आ गई. मौके पर मौजूद घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!