Monday, January 6, 2025
Issues Problem NewsPatna

Bihar News; एक लाख रिश्वत लेते रंगेहाथ निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर दारोगा

Bihar News;बिहार के नवादा जिले में निगरानी विभाग की टीम ने एक घूसखोर दारोगा को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा है। आरोपी दारोगा केस से नाम हटाने के एवज में एक महिला से घूस ले रहा था, तभी निगरानी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घूसखोर दारोगा नवादा नगर थाना में तैनात है और थाने के पीछे रिश्वत के पैसे ले रहा था। दारोगा को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई। निगरानी की इस कार्रवाई के अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, नवादा सदर थाना क्षेत्र के नवीन नगर की रहने वाली ममता कुमारी नगर थाना में दर्ज केस से अपने माता-पिता और दो भाइयों का नाम हटाने की गुहार पुलिस से लगा रही थी। केस से नाम हटाने के लिए नवादा नगर थाना में तैनात दारोगा लाल बाबू यादव उससे पैसों की मांग कर रहा था। दारोगा बिना पैसों के काम करने को तैयार नहीं थी। बार बार पैसों का दबाव बनाने के बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत निगरानी से की।

 

दारोगा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद निगरानी ने जांच में मामले को सही पाया और टीम का गठन कर आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया। सोमवार की सुबह जब आरोपी दारोगा थाने के पीछे महिला से रिश्वत के तौर पर एक लाख रुपए ले रहा था, तभी निगरानी की टीम ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा। आरोपी दारोगा को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ ले गई, जहां पूछताछ के बाद उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!