Saturday, December 28, 2024
Samastipur

Bihar News;विद्यालयों के हो रहे निरीक्षण से समय पर पहुंच रहे हैं शिक्षक,उपस्थिति बढ़ी

Bihar News;बेगूसराय.टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के आंदोलन में शामिल शिक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई के विरोध में शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर विरोध जताया। संघ के जिला संयोजक रत्नेश कुमार और सचिव कन्हैया भारद्वाज रंजन ने कहा कि नियोजित शिक्षकों से शोषण के विरुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाने के अधिकारों को छीनने की कोशिश की जा रही है। हमारा संघ जिसकी घोर निंदा करती है। सरकार के तुगलकी फरमान के खिलाफ तमाम शिक्षक गोलबंद हैं।

संविधान विरुद्ध दंडात्मक आदेशों के खिलाफ संघ हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगा।संघ राज्य सरकार से अविलम्ब बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने एवं आंदोलन में शामिल शिक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई को वापस लेने की मांग करती है।

वहीं संघ के राज्य संयोजक राजू सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार देश भर के विपक्ष को संविधान खतरे में है कहकर एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन में शामिल नियोजित शिक्षक नेताओं और शिक्षकों पर कार्रवाई करके संविधान में निहित लोकतांत्रिक आंदोलन करने के आजादी की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।साथ ही शिक्षकों के वाजिब मांग बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की बजाय सरकार दंडात्मक कार्रवाई पर उतारू है। लगातार शिक्षकों को दंडित करने एवं भयभीत करने की कोशिश की जा रही है। जिससे सूबे के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। इसके अलावे उन्होंने कहा कि 11 जुलाई को पटना जिला प्रशासन से आंदोलन करने की अनुमति प्राप्त करके ही राज्य भर के लाखों शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल हुए थे। शिक्षकों की एकजुटता देखकर सरकार घबरा गई है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर आंदोलन में शामिल शिक्षकों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय द्वारा आनन फानन में स्पष्टीकरण,वेतन स्थगन एवं निलंबन का आदेश निर्गत किया जा रहा है।

सिटी रिपोर्टर|बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की चल रही जांच से स्कूल खुलने के समय में बदलाव दिखने लगा है। समय पर स्कूल भी खुल रहे हैं और शिक्षक भी समय पर स्कूल पहुंच रहे हैं। बच्चों की उपस्थिति भी स्कूल में बढ़ी है। गुरुवार को अंचलाधिकारी बछवाड़ा दीपक कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित प्राथमिक, मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय समेत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय समेत कुल सात विद्यालय की जांच की। विद्यालय जांच के लिए जैसे ही पदाधिकारी पहुंचे विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं विद्यालय के शिक्षक अपने कार्यालय से निकलकर वर्ग संचालन करने लगे। विद्यालय जांच के दौरान अंचलाधिकारी ने बताया कि विशनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीयाही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतुल्लहपुर, प्राथमिक विद्यालय रानीटोल, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय विशनपुर समेत कुल सात विद्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे विद्यालय है जहां सम्पर्क पर से विद्यालय जाने का रास्ता नहीं है,विद्यालय में निर्मित शौचालय में गंदगी का भरमार था। वहीं विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ड्रेस में नहीं थे। विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा है। वहीं कुछ ऐसे विद्यालय मिले जहां-जहां विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक द्वारा विद्यालय में चहारदीवारी नहीं रहने से होने वाले समस्या से अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर राजस्व कर्मी व स्थानीय लोग मौजूद थे।

बरौनी प्रखंड के सभी विद्यालयों का किया गया निरीक्षण बीहट | बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर बरौनी प्रखंड के सभी पंचायत के विद्यालयों का निरीक्षण गुरुवार के दिन किया गया। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार के निर्देश पर अमरपुर पंचायत में एलएस हेमलता कुमारी, बभनगामा में रीना कुमारी, बथौली में बीसीओ राजू शर्मा, धीरेंद्र कुमार, केशावे रमन कुमार, महना में उमाशीष चौधरी, मैदावभनगांवा में दिलीप हिम्ब्रज, जितेंद्र, मल्हीपुर दक्षिण में अमरेंद्र सिंह, मोसादपुर में राजेश कुमार, निंगा में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, नूरपुर में मनरेगा पदाधिकारी, पपरौर में बीपीआरओ बरौनी रिमझिम गुड़िया, पिपरा देवस में बीईओ सविता कुमारी, सहुरी में पंकज कुमार, सिमरिया एक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी और सिमरिया दो में प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने बताया की सभी पंचायतों से सभी शिक्षकों के शत-प्रतिशत उपस्थिति की जानकारी निरीक्षण पदाधिकारी द्वारा दी गई है। सभी विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!