Friday, December 27, 2024
Samastipur

Begusarai;छौड़ाही के बीडीओ और आरओ को स्थानांतरण पर दी गई विदाई,किया गया सम्मानित

Begusarai;बेगूसराय।छौड़ाही.सरकारी सेवा में एक न एक दिन सभी अधिकारी व कर्मियों का स्थानांतरण एवं पोस्टिंग निश्चित है। कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि इसे नकार नहीं सकते। किंतु वैसे अधिकारी का जाना आम लोगों को मायूस करता है जो अपने कार्यकाल में अपने कर्तव्य को बखूबी निभा कर जनता के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं। हमारे कार्यकाल में प्रखंड के तमाम जनता तथा जनप्रतिनिधियों का पूरा स्नेह मिला। उक्त बाते स्थानान्तरित बीडीओ रवि कुमारी व आरओ पूजा शर्मा ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में अपने विदाई सह सम्मान समारोह में कही। इस उपलक्ष्य में प्रखंड के तमाम कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि सुबह से इसकी तैयारी में जुटे थे। अध्यक्षता कर रहे बीपीआरओ सुजीत कुमार ने कहा कि यह बहुत दुखद घड़ी है। बीडीओ व आरओ मैडम न सिर्फ एक कुशल पदाधिकारी थे बल्कि आम लोगों से सीधा संवाद इनके कार्यकुशलता की विशेषता थी। इनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा।

इस अवसर पर प्रखंड के अधिकारी, कर्मी व जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से बीडीओ व आरओ को बुके, चादर व अन्य उपहार देकर उन्हें विदा कर उनके लिए मंगलकामना की। मौके पर सीओ विजय प्रकाश, प्रभारी बीईओ दानी राय, बीएओ पारसनाथ काजी, बीएसओ अभय कुमार, प्रखंड नाजिर रितेश कुमार, जेई भरत कुमार, रजनीश कुमार, जिप सदस्या प्रेमलता कुमारी, मुखिया रामसेवक पासवान, रोहित कुमार, रामप्रीति ठाकुर, पंकज दास, संजीदा खातून, समाजसेवी हरिशंकर यादव, निगम कुमार यादव, शेख फूलहसन, फिरोज आलम, संजय पासवान, अनिल यादव, रामनरेश आजाद, विद्यानंद मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!