Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

38 जिलों में औसत 19 एमएम बारिश,नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा

बिहार में 48 घंटे के दौरान 38 जिलों में औसत 19 एमएम बारिश हुई है। जबकि, नेपाल में दो दिनों में औसत 55 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई। बारिश के कारण बागमती, कोसी, कमला, महानंदा, गंडक नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है।

रविवार को विभिन्न नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से 23-113 सेमी ऊपर रहा। मुजफ्फरपुर स्थित बागमती नदी के बेनीबाद स्टेशन पर जलस्तर खतरे के निशान से 61 सेमी ऊपर रिकाॅर्ड किया गया। खगड़िया में कोसी नदी के डुमरी स्टेशन पर जलस्तर 46 सेमी, बलतारा में 9 सेमी, पूर्णिया के ढेगराघाट में महानंदा नदी में 79 सेमी, अररिया के परमान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 113 सेमी ऊपर है।

मधुबनी के जयनगर में कमला नदी खतरे के निशान से 9 सेमी, कटिहार के झावा स्थित महानंदा नदी 59 सेमी, गोपालगंज के डुमरिघाट में गंडक अगले दो दिनों में लाल निशान को पार कर जाएगी। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक 48 घंटे के दौरान नेपाल और बिहार में होने वाली बारिश से 5 नदियों के जलस्तर में 7 से 85 सेमी की बढ़ोतरी हो सकती है।

तौफिल में मिडिल स्कूल से गंगा मात्र 35 फीट दूर

भागलपुर : भागलपुर में पिछले 24 घंटे के अंदर गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर बढ़ा है। अभी गंगा का जलस्तर 28.97 मीटर है, जबकि एक दिन पहले शनिवार को 28.94 मीटर था। वार्निंग लेवल से गंगा अब भी 2.71 मीटर दूर है। वार्निंग लेवल 32.68 मीटर है। कहलगांव के तौफिल, अठावन, रानीदियारा में कटाव जारी है। तौफिल में कभी भी मिडिल स्कूल पानी में बह सकता है। यहां गंगा स्कूल से मात्र 35 फीट दूर है।

मौसम पूर्वानुमान

17 जुलाई : पूर्वी पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर सहित 11 जिलों में बारिश
18 जुलाई : पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण में 15 से 65 एमएम तक बारिश की संभावना है।
19 जुलाई : पूरे बिहार में मौसम शुष्क रहेगा। 20 जुलाई से मानसून फिर सक्रिय।

24 घंटे में 10 जिलों में औसत 20 एमएम बारिश| पटना, गया, रोहतास, औरंगाबाद सहित 10 जिलों में 24 घंटे के दौरान औसत 20 एमएम बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश औरंगाबाद में 50 एमएम और सबसे कम बारिश अररिया में 0.5 एमएम रिकॉर्ड की गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!