BPSC सहायक भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरु,16 अगस्त तक कर सकते ऑनलाइन अप्लाई, जाने पुरी डिटेल
BPSC; बिहार लोक सेवा आयोग में सहायक पदों के मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। वैसे उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं। वह बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अभ्यर्थी कल यानी 27 जुलाई से कर सकते हैं। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 44 रिक्त पदों को भरा जाना है।
सहायक मुख्य परीक्षा में तो पेपर होंगे पहले पेपर हिंदी और दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन होगा। हिंदी में प्राप्त अंक योग्यता प्रकृति के हैं और प्रश्न बहुविकल्पीय विकल्पों के साथ वस्तुनिष्ठ मोड में पूछे जाएंगे। कुल 100 प्रश्न होंगे जिनमें से प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी।
वही सामान्य अध्ययन के लिए कुल 2 पेपर होंगे जिनमें से निम्नलिखित विषयों, सामान्य अध्ययन -50 प्रश्न, सामान्य विज्ञान एवं गणित -50, रीजनिंग -50 प्रश्न होंगे।
इन आसान स्टेप से करें आवेदन।
स्टेप 1 : सबसे पहले उम्मीदवार को बीपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 :यहां होम पेज पर दिखाई दे बीपीएससी सहायक मुख्य परीक्षा 2023 लिंक रहे अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : अब रजिस्टर करें मांगे जा रहे सभी विवरण को भरें और नेक्स्ट की बटन पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करें।