दलसिंहसराय में डाबर एजेंसी के मालिक से लूट कांड में एजेंसी का स्टाफ ही निकला मास्टरमाइंड,हथियार के साथ 7 बदमाश गिरफ्तार
दलसिंहसराय शहर के डाबर एजेंसी के मालिक मरबाड़ी बाजार निवासी राजेश केजरीवाल से एक सप्ताह पहले 2 बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर उनके घर के पास से स्कूटी,टॉपटॉप और दो लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक देशी कट्टा,लूटी स्कूटी कटी अवस्था मे,लूट के रुपये से खरीदी गई केटीएम बाइक,कांड में प्रयुक्त एक ऑटो के साथ 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया ।
इसे लेकर डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने थाना पर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि लूट की घटना के बाद मेरे नेतृत्व में दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी एंव अन्य पुलिस अधिकारी की एक टीम गठित करते हुए सीसीटीवी फुटेज,एजेंसी दुकानदार व दुकान के कर्मी से गहन पूछताछ की गई.जिसमें दुकान में काम करने वाला एक कर्मी बेलबन्ना अस्पताल रोड निवासी पवन मंडल के पुत्र अविनाश कुमार मंडल से कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. उसके निशानदेही पर पुलिस ने अन्य छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जिसमे मुफ्फसिल, रहीमपुर रुदौली निवासी मोहम्मद मस्सू के पुत्र मो.फैज उर्फ फैजी एंव बिक्रमपुर बांदे मुफ्फसिल निवासी मो.शब्बीर के पुत्र मो. सद्दाम जो घटना को अंजाम दिया।घटना में संलिप्त लोकनाथपुर गंज निवासी ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र गोलू पासवान उर्फ सुदामा पासवान के पास से देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया।प्रेम कुमार पासवान के पुत्र रितेश कुमार सुमन उर्फ बबलू, गंज रोड दलसिंहसराय निवासी दिनेश साह के पुत्र सौरभ कुमार,रहीमपुर रुदौली मुफ्फसिल समस्तीपुर निवासी मोहम्मद मस्सू के पुत्र मो. अमन भी घटना में शामिल है।फैज ने लूट के पैसे से 14 जुलाई को एक केटीएम बाइक एंव काफी कीमती कपड़े खरीदा था।
वही एक अन्य अन्य मामले में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एनएच 28 डैनी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। युवकों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, पल्सर बाइक एवं तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुख्तियारपुर सलखन्नी निवासी अवधेश कुमार चौधरी के पुत्र प्रिंस उर्फ खलनायक एवं योगी पासवान के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है।