Wednesday, January 8, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय छत्रधारी इंटर स्कूल सहित स्कूली छात्र-छात्राओं का Aadhaar card बनाने के लिए प्रत्येक प्रखंड के 2-2 विद्यालयों में खोले जाएंगे केंद्र

दलसिंहसराय।|समस्तीपुर सरकारी विद्यालयों में राज्य व केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बच्चों का आधार रहना आवश्यक होता है। वहीं अब इसके माध्यम से विद्यालयों में नामांकित बच्चों की ट्रैकिंग भी हो पाएगी। जिससे एक बच्चे का कई जगह नाम होने व बिना नाम के भी बच्चों का नामांकन होने जैसी स्थिति नहीं बन पाएगी। बताया गया कि अभी अभिभावकों को यहां-वहां जाकर अपने बच्चों को (Aadhaar card)आधार कार्ड बनवाना पड़ता है। वहीं इसको लेकर जहां घंटों लाइन में लगना व कई दिन इंतजार भी करना पड़ता है। बच्चों को आधार की आवश्यकता व इसके बनने में होने वाली परेशानी को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से अब विद्यालयों में ही आधार निर्माण केंद्र की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में जिला के सभी 20 प्रखंडों के दो-दो विद्यालयों में आधार कार्ड निर्माण केंद्र स्थापित किया जा रहा है। इसको लेकर डीईओ मदन राय ने बताया कि बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए अब माता-पिता को कहीं जाकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। बच्चों का कार्ड अब उनके अपने या नजदीकी विद्यालयों में ही बनाया जाएगा। जहां से अपना कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं।

ई-शिक्षा कोर्स से जोड़े जाएंगे सभी बच्चे आधार कार्ड बनने के बाद सभी बच्चे ई-शिक्षा कोर्स से जोड़े जाएंगे। यह एक शिक्षा एप है। जिसमें सभी एचएम सभी शिक्षक के साथ बच्चों का नाम भी जोड़ा जाएगा। वहीं इस पर सभी उपस्थित बच्चों की हाजरी बनेगी। इसके माध्यम से बच्चों की उपस्थिति का विभाग को भी पता लगता रहेगा।

^विद्यालय में नामांकन से लेकर बच्चों को दी जाने वाली सहायता छात्रवृत्ति, साइकिल, पोशाक आदि लाभ के लिए उनका आधार कार्ड जरूरी है। इसके लिए माता-पिता को परेशानी झेलनी पड़ती है। अब प्रखंडों के दो-दो विद्यालयों में आधार केंद्र खोला जा रहा है। जहां वहां के साथ नजदीकी विद्यालय के बच्चे अपना आधार बनवा सकेंगे। इसके माध्यम से बच्चों की ट्रैकिंग आसान होगी। -मदन राय, डीईओ

केंद्र के लिए विद्यालय के विकास कोष से लेना है इंटर नेट कनेक्शन वहीं विभागीय निर्देश पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आधार किट का संचालन तुरंत ही शुरू कराना है। इसके लिए विद्यालय के एचएम व प्रभारी एचएम को छात्र या विकास कोष की राशि खर्च कर कम से कम 20 एमबीपीएस का कनेक्शन लेना आवश्यक है।

आधार केंद्र खोलने के लिए प्रखंडों से चयनित दो-दो विद्यालय प्रखंड आधार केंद्र के लिए चयनित विद्यालय बिथान पीएसपी उवि व आर उवि सोहमा विद्यापतिनगर विउवि मऊ बाजितपुर व उवि बढ़ौना शाहपुर पटोरी जीबीएच विद्यालय व हाई स्कूल धमौन ताजपुर हाई स्कूल ताजपुर व हाई स्कूल बाघी दलसिंहसराय छत्रधारी इंटर स्कूल व प्लस टू हाई स्कूल बंगराहा उजियारपुर राउवि बेलामेघ व हरदिश नारायण उवि बेलारी समस्तीपुर कर्पूरीग्र ाम हाई स्कूल व श्रीकृष्णा उवि जितवारपुर रोसड़ा बैधनाथपुर उवि व उचबीएन उवि रोसड़ा विभूतिपुर गर्ल्स हाई स्कूल सिंघिया घाट व उवि समर्था पूसा प्लस टू उवि पूसा व सर्वोदय उवि वैनी मोहनपुर जीडी उवि बिनगामा व शंकर इंटर स्कूल रसलपुर वारिसनगर उवि वारिसनगर व बीटी इंटर स्कूल किशनपुर खानपुर उवि सिरोपट्टी खतुआहा व उवि हांसोपुर मोरवा उवि तिसवारा सूर्यपुर व उवि बाजितपुर करनैल मोहिउद्दीननगर बीआरबी उवि अंदौर व उवि मोहिउद्दीननगर हसनपुर एनआईएसएम उवि हसनपुर रोड व उवि मालदह शिवाजीनगर उवि शिवाजीनगर व उवि बल्लीपुर सरायरंजन उवि रूपौली व उवि हर्षित अख्तियारपुर खजुरी कल्याणपुर एसएसउवि मुक्तापुर व एमएफडीएस उवि बघला सिंघिया केजी एकेडमी व बीएनबी उवि बंगरहट्टा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!