Thursday, January 9, 2025
Samastipur

7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा;बड़ेपुरा चामुंडा देवी मंदिर में होती है सुबह शाम आरती

7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा;बरौनी नगर परिषद के शोकहारा गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत पूजा एवं प्रवचन के दौरान लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। विजय शंकर सिंह उर्फ टुनटुन सिंह के आवास पर आयोजित इस श्रीमद्भागवत पूजा एवं प्रवचन को संपन्न बनाने के लिए बनारस से आचार्य पुरोहितों की टीम बरौनी पहुंची है।

जिनके द्वारा सुबह से ही श्रीमद्भागवत पूजा के साथ-साथ शाम में प्रवचन एवं श्रीमद्भागवत की महत्ता को बताया जाता है। टुनटुन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के कल्याण एवं सर्वे सुखाए के लिए इस पूजा का आयोजन किया गया है। जिस में शामिल होकर एवं पूजा आरती उपरांत प्रसाद पाकर श्रद्धालु ईश्वर की कृपा प्राप्त कर सकेंगे। कथा वाचक ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!