Friday, December 27, 2024
Samastipur

Barauni Junction पर मौर्य एक्सप्रेस से जब्त की गईं शराब की 24 बोतलें

Barauni Junction;बरौनी जंक्शन पर तैनात मद्य निरोधक दस्ता ने जांच के दौरान मौर्य एक्सप्रेस से 24 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की। लेकिन ट्रेन से शराब लेकर सफर कर रहे धंधेबाज की पहचान नहीं हो पाने के कारण बरौनी जीआरपी थाना में अज्ञात तस्कर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई। बरौनी जंक्शन पर तैनात एएलटीएफ-3 के इंचार्ज सह बरौनी जीआरपी इंस्पेक्टर राम प्रबोद यादव ने बताया कि हटिया से गोरखपुर जा रही 15027 मौर्य एक्सप्रेस के बरौनी जंक्शन पहुंचने पर एएलटीएफ-3 के टीम द्वारा ट्रेन की जांच शुरू की गई।

इसी दौरान ट्रेन के बोगी संख्या के लगेज कैरियर पर टीम के सदस्यों को लावारिस हालत में बैग एवं झोला मिला। इस मामले में पुलिस ने बोगी में सफर कर रहे रेल यात्रियों के अलावे कुलियों व वेंडरों से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। लेकिन उन लोगों के द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करने पर इस सामान को प्लेटफार्म पर उतार लिया गया। जिसकी जांच के दौरान उसमें 750 मिली पैकिंग के 24 बोतल अंग्रेजी शराब मिले। जिसकी कुल मात्रा 18 लीटर बताई जाती है। जब्त की गई शराब की बोतलों को बरौनी जीआरपी थाना के हवाले कर दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!