Saturday, January 18, 2025
Patna

YouTuber Manish Kashyap;मनीष कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, चार्जशीट दाखिल,जानें पूरे अपडेट

YouTuber Manish Kashyap ;तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने यूट्यूबर मनीष कश्यप समेत तीन अन्य आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी है।

 

ईओयू ने जांच के बाद नामजद अभियुक्त राकेश रंजन कुमार सिंह, मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी और आदित्य कुमार चौरसिया के विरुद्ध आरोप-पत्र समर्पित किया है। इस मामले में एक अन्य आरोपित अनिल कुमार यादव फरार है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

 

 

 

 

ईओयू के अनुसार, मनीष कश्यप समेत अन्य आरोपितों के द्वारा दो राज्यों के बीच भाषाई विवाद पैदा करने के लिए जानबूझकर यह षड्यंत्र रचा गया था। इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक और भड़काने वाला फर्जी वीडियो प्रसारित किया गया।

 

 

 

 

 

जक्कनपुर में बनाया था फर्जी वीडियो

 

ईओयू की जांच में पाया गया कि अभियुक्तों के द्वारा तमिलनाडु हिंसा का फर्जी वीडियो पटना के जक्कनपुर इलाके में बनाया गया था। इस फर्जी वीडियो में दिख रहे दो बिहारी मजदूरों का चार स्क्रीनशाट लेकर मनीष कश्यप ने कई गणमान्य लोगों को टैग कर ट्वीट किया था।

 

 

 

 

मनीष कश्यप पर इसके अलावा तीन अन्य कांड भी दर्ज हैं, जिनका अनुसंधान किया जा रहा है। मालूम हो कि इस मामले में तमिलनाडु में भी मनीष कश्यप पर कई प्राथमिकी दर्ज की गई है। मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु की जेल में है। वहां की पुलिस रिमांड पर मनीष को ले गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!