Monday, January 6, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय थानाध्यक्ष के विरूद्ध महिलाओं ने थाना पर किया प्रदर्शन,5 दिन में मांगे नहीं मानने पर करेगी उग्र आंदोलन

दलसिंहसराय ।अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति एडवा की ओर से बुधवार को दलसिंहसराय के डाक बंगला आई बी रोड से जुलूस निकाला जिसका नेतृत्व एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपुरी,राज्य सचिव नीलम देवी,जिला अध्यक्ष मृदुला सिन्हा,सुनीता देवी,रूबी देवी ने किया।जो शहर का भृमण करते हुए थाना परिसर में पहुँची।

जुलूस में प्रदर्शनकारियो ने बताया कि थाना अध्यक्ष द्वारा आम जनता के प्रति गलत व्यवहार,गरीबों के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई नहीं करने,महिला हिंसा संबंधी मामलों की सुनवाई नहीं करना,पुलिस द्वारा अपराधी एवं दबंग पैसे वालों की बात सुनना समेत दिल्ली में न्याय की मांग कर रही पहलवान युवतियों का यौन अपराधी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारा लगा रहे थे।प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिला हाथों में मांग तख्ती,झाड़ी लिए थानाप्रभारी के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी।

वही थाना परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए एडवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम परी ने कहा कि देश और राज्य की हालत बहुत खराब है,कानून नाम का कोई चीज नहीं है.वर्तमान सरकार में महिलाओं बच्चियों, दलितों एवं दबे कुचले लोगों की आवाज प्रशासन नहीं सुनती है.दबंगों और पैसे वालों से मिलीभगत करके अपराधी को खुला छूट दिया जा रहा है।नीतीश कुमार की सरकार न्याय और कानून की बात करते नहीं थकता है,लेकिन सच्चाई क्या है दलसिंहसराय थाना अंतर्गत एक लड़की का अश्लील वीडियो पिछले 3 महीनों से वायरल हो रहा है,लेकिन आवेदन देने के बाद भी अपराधी को पुलिस पकड़ नहीं रही है.उसी तरह एक नाबालिक लड़की को अपहरण कर एक गिरोह के द्वारा बेच दिया गया,लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे हुई है.आम जनता जब भी कोई समस्या लेकर थाना पर जाते हैं,उसे डांट फटकार कर भगा दिया जाता है।

 

राज्य सचिव नीलम देवी ने कहा कि महिला अत्याचार की घटना बढ़ गई है. कहीं भी महिला सुरक्षित नहीं है.न्याय के लिए थाना जाती है,तो उसे दुत्कार,फटकार कर भगा दिया जाता है.प्रधानमंत्री मोदी के जैसे ही दलसिंहसराय का थाना प्रभारी भी तानाशाह हैं.आम जनता से आह्वान किया गया है कि जब तक जनता की समस्याओं के प्रति सही व्यवहार नहीं होगा एडवा आंदोलन करती रहेगी.नगर गामा पंचायत वार्ड संख्या 7 में केसीसी के नाम पर लाखों रुपए का बिचौलियों द्वारा गबन किया गया उसकी जांच अभी तक नहीं हुआ है।

मांग पत्र में ।
१ नगर पंचायत के मधेपुरा गांव की एक युवती को बदनाम करने के नियत से पिछले 3 महीना से अश्लील वीडियो वायरल किया जा रहा है इसके खिलाफ आवेदन भी दिया गया लेकिन अपराधी के ऊपर कोई करवाई नहीं हुआ।
२ मुख्तियार पुर सलखानी पंचायत की एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर बेच दिया गया जिसकी जानकारी थाना अध्यक्ष को दिया गया लेकिन इसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।
३ सीपीएम दलसिंहसराय लोकल कमेटी के सदस्य अखिलेश राय के साथ दुरव्यवहार क्यों।
४ खिलाड़ी युवतियों के साथ यौन शोषण करने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो।
५ दलसिंहसराय थाना के अंतर्गत कहीं भी किसी दलित महादलित व्यक्ति के साथ या महिला के ऊपर जुल्म अत्याचार के मामले में तुरंत एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई किया जाए।

साथ ही मांगो को 5 दिन के अंदर नहीं मानने पर उग्र प्रदर्शन करने की बात कही गई।वही थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी के करवाई की आश्वासन के बाद महिलाओं का प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!