Friday, January 10, 2025
Patna

बकरीद पर्व को लेकर संवेदनशील स्थलों पर रखी जाएगी विशेष नजर:DM 

बकरीद पर्वगया। आगमी सप्ताह में 29 जून, 2023 को ईद उल जोहा (बकरीद) को प्रेम, सद्भाव एवं शांति के वातावरण में मनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिसमें जिला पदाधिकारी गया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे जिले में बकरीद की नमाज अदा के दौरान सभी सदस्य फील्ड में रहते हुए लोगों को आपसी भाईचारे के रूप में उत्साहपूर्वक मनाने हेतु प्रेरित करें।

 

 

जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलावासियों को बकरीद पर्व पर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए लोगों से अपील किया गया कि इस त्योहार को उत्साह एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनावे।
शांति समिति के सदस्यों की जिम्मेवारी काफी बढ़ गई है। जो अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते रहे कि अच्छे माहौल में बकरीद पर्व मनावे।
शनिवार के बैठक में जिलावासियों से एवं शांति समिति के सदस्यों से जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने अनुरोध किया कि वह सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के विवाद,अफवाह फैलाने वाले मैसेज का पूरी तरह खंडन करते हुए मैसेज को भेजने वाले एवं फॉरवर्ड करने वाले व्यक्ति या ग्रुप एडमिन के विरुद्ध संबंधित थाने को त्वरित रूप से सूचित करेंगे। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने एवं अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन को सूचित करने का निदेश दिया गया है।

 

साइबर सेनानियों एवं साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर काफी बखूबी से नजर बनाए हुए बैठी हैं। कहीं भी कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर उन्हें चिन्हित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर गहन समीक्षा की जा रही है ।ऐसे असामाजिक तत्वों पर त्वरित गति से कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे संवेदनशील स्थलों का मुआयना करते हुए विशेष नजर रखेंगे।

 

अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करेंगे। किसी प्रकार की घटना होने पर स्वयं घटनास्थल के लिए बिना समय गवाएं प्रस्थान करेंगे एवं वरीय पदाधिकारियों को तत्काल सूचित करेंगे।आज शनिवार के बैठक में नगर आयुक्त, गया नगर निगम एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद,पंचायत, गया जिला को निर्देश दिया गया कि बकरीद पर्व के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखेंगे तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील स्थलों में अनिवार्य रूप से फ्लैग मार्च कराते हुए पूर्व के अपराधिक व्यक्तियों के खिलाफ बाउंड डाउन करते हुए सीसीए के तहत जिला बदर के कार्रवाई हेतु रिपोर्ट प्रेषित करें। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने एवं आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों वाले व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।यह पर्व आपसी सौहार्द के साथ संपन्न हो इसके लिए सभी चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी तथा ड्रोन की व्यवस्था रखी गई है जिससे प्रशासन हर एक गतिविधियों पर नजर रख सके।

शांति समिति बैठक के पश्चात जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बकरीद पर्व को अच्छे ढंग से जिले में संपन्न कराने हेतु सख्त निर्देश दिए हैं।इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी शांति समिति के सम्मानित सदस्य एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हुए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!