train की छत पर चढ़कर रील बना रहा था छात्र, करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसा
train;बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक नाबालिग छात्र ट्रेन की छत पर चढ़कर रील बना रहा था. इस दौरान छात्र करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. उसे एसकेएमसीएच के लिए रेफर किया गया है. यह घटना सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर हुई है. छात्र दोस्तों के साथ कोचिंग जा रहा था, उसी दौरान वह रील बनाने लगा.
जानकारी के अनुसार, यह घटना सीतामढ़ी जंक्शन की है. यहां मेहसौल वार्ड नंबर 26 का रहने वाला 15 वर्षीय लड़का घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था. वह दोस्तों के साथ रास्ते में रील बनाने के लिए स्टेशन पहुंचा और ट्रेन की छत पर चढ़कर वीडियो बनाने की कोशिश करने लगा.
ट्रेन की छत पर चढ़कर छात्र ने जैसे ही वीडियो बनाने की कोशिश की तो वह बिजली के तारों की चपेट में आ गया. इससे छात्र को जोरदार करंट लग गया. छात्र को करंट लगने की घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सदर अस्पताल ले जाया गया.
नाबालिग लड़के के साथी ने बताया कि वह सभी एक साथ कोचिंग के लिए निकले थे. रास्ते में वह पीछे हो गया और ट्रेन की छत पर चढ़कर वीडियो बनाने की कोशिश करने गया. इसी बीच यह घटना हो गई. अगर मुझे पता होता तो उसे नहीं चढ़ने देता.
वहीं इस मामले को लेकर जीआरपी प्रभारी विमलेश शास्त्री ने बताया कि प्लेटफार्म पर खड़ी गाड़ी की छत पर चढ़कर लड़का सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी. जीआरपी प्रभारी ने रील की बात पर अनभिज्ञता जाहिर की.