Saturday, January 11, 2025
Lakhisarai

जिला भाजपा उपाध्यक्ष बनाए गए वार्ड पार्षद गौतम मंडल,कार्यकर्ताओ ने दिया बधाई

लखीसराय* विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के वर्षों तक जिला संयोजक एवं मुंगेर विभाग के विभाग संयोजक रहे लखीसराय नगर परिषद में लगातर विगत तीन कार्यकाल से वार्ड पार्षद के पद पर सुशोभित करने वाले युवा नेता गौतम मंडल को लखीसराय जिला भारतीय जनता पार्टी का जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया गया।

 

उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी के अनुमति से गौतम मंडल को संगठन में उपाध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। संबंधित आशय की जानकारी मिलते ही लखीसराय जिले भर में एनडीए समर्थकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है एवं लोग नव मनोनीत उपाध्यक्ष गौतम मंडल को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।

 

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, सूर्यगढ़ा पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, विधान परिषद एनके यादव, लखीसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जयशंकर सिंह, जिला परिषद सदस्य अमित कुमार उर्फ चिक्कू सिंह, नगर परिषद चेयरमेन अरविंद पासवान, सेंट्रल कॉपरेटिव के चैयरमैन शैलेंद्र मंडल, छत्रपति शिवाजी सामाजिक संगठन के बिहार प्रदेश प्रमुख प्रीतम महतो, डीएलपी क्लब के धन्नू विभोर, मनोज शर्मा, कृष्णा चौधरी ,वीरेंद्र रावत सहित कई अन्य लोगों ने उन्हें बधाइयां दी हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!