Vande Bharat Express;PM नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई,रांची से पटना के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस,
Vande Bharat Express;पटना: बिहार-झारखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात मिली है. मंगलवार (27 जून) की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से पटना के लिए रवाना हुई. पीएम मोदी ने आज देश में पांच वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया. पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने के लिए मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
आज उद्घाटन होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस
मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस
धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
रांची टू पटना का 1,396 रुपए हो सकता है फेयर
रांची से पटना के लिए एक्जीक्यूटिव कोच का किराया 1,760 रुपए ही है, लेकिन, इसमें कैटरिंग का चार्ज 593 रुपया रखा गया है। यानी अगर यात्रियों को सफर के दौरान कैटरिंग की भी व्यवस्था चाहिए तो उन्हें कुल 2,353 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं चेयर कार के लिए 886 रुपए, कैटरिंग का 510 रुपए ऑप्शनल है। अगर यात्रियों को सफर के दौरान कैटरिंग की भी व्यवस्था चाहिए तो उन्हें कुल 1,396 रुपए देने होंगे।
मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलेगी ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलेगी। ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 7 बजे खुलेगी और दोपहर एक बजे रांची और 1.20 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन हटिया स्टेशन से शाम 3:55 बजे खुलेगी और शाम 4:10 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी। 5 मिनट की स्टॉपेज के बाद शाम 4:15 बजे पटना के लिए रवाना हो जाएगी। यह रात 10:10 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन 6.15 घंटे में 385 किमी की दूरी तय करेगी। इसकी औसतन स्पीड 61 किमी होगी।
छह जून को पहुंचा था रैक
रांची-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत का रैक छह जून को पटना पहुंचा था. इसके लिए 12 जून, 18 जून और 26 जून को ट्रायल भी हुआ था. इसके बाद आज पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रांची से पटना के लिए रवाना किया. 28 जून से आम यात्री भी इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे.
छह घंटे में पटना पहुंचेगी ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई. समय तो 10.30 बजे था लेकिन सुबह 10.53 के आसपास हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेन पटना के लिए चल पड़ी. छह घंटे में यह ट्रेन रांची से पटना पहुंचेगी. कार्यक्रम को लेकर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. कई मंत्री और सांसद पहुंचे थे.
समय और रूट के बारे में जानें
पटना से यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे खुलेगी. यहां से जहानाबाद, गया होते हुए कोडरमा पहुंचने का समय 9:35 है. 10:33 में हजारीबाग, 11:35 में बरकाकाना, 12:20 में मेसरा, 13:00 बजे रांची और 13:20 बजे हटिया पहुंचेगी.
हटिया से वापसी में यह ट्रेन 15:55 बजे खुलेगी. 16:10 पर रांची पहुंचेगी और 5 मिनट रुकने के बाद 16:15 में यहां से प्रस्थान करेगी. 16:35 बजे मेसरा, 17:30 बजे बरकाकाना, 18:30 बजे हजारीबाग, 19:23 बजे कोडरमा, 20:45 बजे गया पहुंचेगी. गया में 10 मिनट रुकने के बाद 20:55 पर प्रस्थान करेगी और 21:28 जहानाबाद एवं 22:10 पर पटना जंक्शन पहुंचेगी.