Friday, January 10, 2025
Samastipursports

दलसिंहसराय T10 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच त्रिमूर्ति डेयरी ने 79 रनों से जीता

दलसिंहसराय के छत्रधारी इंटर स्कूल मैदान में दलसिंहसराय टी टेन डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन का पहला क्वार्टर फाइनल मैच त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स और राजू इलेवन एलआईसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर त्रिमूर्ति डेयरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम के बल्लेबाज रविश राणा ने 29 रन, अमन अहमद ने 26 रन, अब्दुल खान ने 24 रन एवं राजकुमार ने 24 रनों का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी करते हुए इनके विरुद्ध सुमित और ने सुदामा 3-3 एवं शिवम राज ने 1 विकेट हासिल किया। जवाब में उतरे राजू इलेवन की टीम 8 ओवर 5 गेंद में ऑल आउट हो गयी और अपने आखिरी विकेट तक 55 रन का ही स्कोर कर सकी। इस प्रकार से त्रिमूर्ति डेयरी ने इस मैच को 79 रनों से जीत लिया। राजू इलेवन की तरफ से अजीत ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। वहीं इनके विरुद्ध गेंदबाजो ने कहर बरपाते हुए रंजीत, करण एवं सोनू ने 2 -2 विकेट और अवनीश सैनी एवं मनोज ने 1 -1 विकेट हासिल किया।

इस मैच के बेस्ट प्लेयर अवनीश सैनी घोषित किये गए। जिन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी एवं इनामी राशि उमेश रॉय एवं मोहम्मद शमसाद द्वारा प्रदान किया गया। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ अतिथि मोहम्मद इस्लाम के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया गया। मैच के दौरान अंपायर के रूप में उमेश राय एवं गुलज़ार थे।

स्कोरिंग का कार्य माधव ने एवं कॉमेंट्री कुणाल मणि व शशि सिंह ने किया। मौके पर विकास पंकज, अभिलाष गौतम, शौर्यवन्त चौधरी, रवि कुमार, अनीश मैक्सवेल, संतोष कुमार, सुमन कुमार, नीरज कुमार सहित बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!