Monday, January 20, 2025
Patna

प्रेमिका को गोद में उठाकर लिया 7 फेरे, मोहल्ला उड़ाने की धमकी से सहमे परिजन

प्रेमिका ।ना कोई पंडित ना कोई मंत्र…चीखती रही लड़की और हो गयी शादी। जी हां बिल्कुल फ़िल्मी स्टाइल में इस पूरी घटना को कुछ दबंगो ने अंजाम दिया जिससे पूरा देश सिहर उठा। दरअसल कुछ दबंगों ने युवती का अपहरण उसके घर के पास से ही कर लिया और फिर उसे किसी सुनसान जगह ले गए। उसके बाद…

 

 

 

दरअसल 23 वर्षीय युवती को फॉर्च्यूनर में आए कुछ बदमाशों ने उसके घर के बाहर से अपहरण कर लिया. फिर उसे पास ही एक जगह पर ले गये और आरोपी ने घास जलाकर और लड़की को गोद में उठाकर 7 फेरे ले लिए और फिर शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर वायरल कर दिया। इधर परिजनों की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आई और फ़ौरन ही 2 युवको को धर दबोचा और जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी।

 

जानकारी मिल रही है कि युवती किसान परिवार से है। और यह आठवीं पास है जबकि आरोपी बीएससी पास है और फाइनेंस का काम करता है। बता दें कि मामला राजस्थान के जैसलमेर का बताया जा रहा है। वहीँ घटना का वीडियो वायरल होते ही इस पर सियासत पर शुरू हो गई है। बीजेपी भी राजस्थान सरकार को इस घटनाक्रम पर घेरने में लग गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!