दलसिंहसराय T10 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच रणवीर इलेवन ने 38 रनों से जीता
दलसिंहसराय के छत्रधारी इंटर स्कूल मैदान में दलसिंहसराय टी टेन डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच रणवीर इलेवन, शंकर चौक एवं अम्बेडकर होस्टल वारियर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रणवीर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए।
टीम के बल्लेबाजों में हेमन्त ने 63 रन, समीर ने 22 रन, अभिषेक ने 12 रन बनाए। वहीं इनके विरुद्ध गेंदबाजी करते हुए साहिल ने 3 विकेट और रजनीश ने 1 विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य प्राप्त करने उतरे अम्बेडकर वारियर्स ने 10 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही स्कोर कर सकी। इस प्रकार रणवीर इलेवन ने इस मैच को 38 रनों से जीत लिया।
अम्बेडकर वारियर्स के बल्लेबाजों में सुधीर साहनी ने 40 रन, सोहैल ने 24 रन, शिवम मिश्रा ने 12 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए इनके विरुद्ध प्रकाश एवं छोटू ने 2-2 विकेट और नेयाज ने एक विकेट लिए। इस मैच के बेस्ट प्लेयर हेमन्त घोषित किये गए। जिन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी एवं इनामी राशि कुणाल सोनी द्वारा प्रदान किया गया। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ अतिथि मोहम्मद जमील अख्तर के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कराया गया।
मैच के दौरान अंपायर के रूप में शशि चौधरी एवं गुलज़ार थे। स्कोरिंग का कार्य माधव ने एवं कॉमेंट्री कुणाल मणि ने किया। मौके पर विकास पंकज, अभिलाष गौतम, शौर्यवन्त चौधरी, अनीश मैक्सवेल, रवि कुमार, संतोष कुमार, सुमन कुमार, ऋषभ कुमार, नीरज कुमार सहित बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।