Sunday, November 24, 2024
Patna

छोटे बड़े भाई बनकर बिहार में सरकार बनाए जो सोना भी छूते हैं तो गोबर हो जाता हैं- आर के सिन्हा

गया।9साल बेमिसाल सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंर्तगत गया लोकसभा में जनसभा गया संग्रहालय में आहूत की गई है इस जनसभा में संघ विचारक राज्य सभा सांसद राकेश कुमार सिन्हा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित होकर इस जनसभा को संबोधित किए आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह एवं संचालन जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी ने किया सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर जनसभा आरंभ किया गया है। जनसभा को राकेश कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनमानस के लिए सेवा एवं समर्पण है भुज जैसे शहर में पीने का पानी का काफी दिक्कत था 2002 के पूर्व की सरकार पानी का व्यवस्था नहीं कर पाए दृढ़ इक्षा रखने वाले 2002 में मुख्यमंत्री बनते ही नर्मदा नदी से 450किलोमीटर दूर से लाकर भुज के लोगो का पानी पिलाया आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से छोटे बड़े भाई बनकर बिहार में सरकार बनाए हैं जबसे सोना भी छूते हैं तो गोबर हो जाता हैं ।

 

 

आप का मनसा भाजपा गठबंधन तोड़कर घोटालाबाजो से संबंध बना लिए जिसका उदाहरण नवनिर्मित भागलपुर पुल गंगा को समर्पित हो गया यही है भाजपा से गठबंधन रहता है तो गोबर छूते हैं तो सोना हो जाता हैं गठबंधन टूटते ही सोना गोबर हो जाता है इस सभा को कहा की 2024 में भारी मतों से 400 पर कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।इस सभा को रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि त्याग और बलिदान का प्रतीक श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी बलिदान का चर्चा करते हुए कहा कि एक विधान दो संविधान दो निशान का विरोध अंतिम सांस तक संघर्घ किया मुखर्जी जी का बलिदान को देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने 370 एवं 35ए हटाकर उनके बलिदान को नमन किया ये है ।

 

 

भाजपा देश हित में त्याग तपस्या समर्पण की भावना है ये है भाजपा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चर्चा करते हुए कहा कि बिहार से भ्रष्ट्राचारियों पर करवाई करने का हिम्मत नहीं है भाजपा सरकार बनते ही भ्रष्ट्राचारियों पर करवाई की जाएगी इस सभा को डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि मोदी जी गया जैसे शहर को हृदय योजना से जोड़कर घाट तालाब का सौंद्रीकरण गया जंक्शन को 299 करोड़ की लागत से गया जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है देश के टेक्नोलॉजी से निर्मित बंदे भारत ट्रेन का सौगात गया जंक्शन होकर गुजरेगी लगातार मोदी के द्वारा कल्याणकारी योजना जनहित में चलाया जा रहा है।

 

इस सभा को विधान पार्षद जीवन कुमार,पूर्व सांसद रामजी मांझी, हरी मांझी पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा,ललिता सिंह,महादेव प्रसाद,जैनेंद्र कुमार जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, धीरज रौनीयार,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, अजय कुमार,करुणा कुमारी,सम्फुल देवी,अनुज कुमार, महामंत्री रंजन कुमार सिंह,बिनोद सिंह भुवन मोहिनी,सुधांशु मिश्रा,धर्मेंद्र यादव,मुकेश कुमार अधिवक्ता,राजेश चौधरी,संतोष सिंह,रूपेश वर्मा,चुन्नू सिंह,रंजीत सिंह ,प्रशांत कुमार,राहुल रंजन यादव,करुणा सिंह,आकाश गिरी,देवानंद पासवान,रामप्रवेश सिंह अमित यादव,रौशन पटेल,सुमित कुमार विक्की सहित भारी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड एवं राजद के दर्जनों कार्यकर्ता रामचंद्र प्रसाद सिंह एवं मंचसीन लोगो से सदस्यता ग्रहण किया धन्यवाद जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र दास ने किया हू।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!