Monday, December 23, 2024
Patna

साढ़े पांच लाख रुपऐ की लूट को अंजाम देने वाला अपराधी गिरफ्तार

गया। बीते महीने बाराचट्‌टी प्रखंड के चौरीआम गांव के निकट सीएसपी संचालक से साढ़े पांच लाख रुपऐ की लूट करने वाले अपराधी को पकड़ा है। पकड़ा गया अपराधी धनगाई क्षेत्र का विशाल यादव है। उसने अपने एक साथी के साथ हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। दो अपराधियों ने इस वारदात को बाइक से अंजाम तक पहुंचाया था।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सीएसपी संचालक से शाम के वक्त लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पीड़ित ने बाराचट्‌टी थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को स्थानीय स्तर पर विशाल यादव के बाबत कुछ क्लू मिले। इस पर जांच की गई तो विशाल यादव की की भूमिका संदिग्ध मिली।

इस पर उसे गिरफ्तार किया गया  और उससे पूछातछ की गई तो उसने अपना सारा अपराध कबूल कर लिया। उसने पुलिस को अपने साथी का भी नाम बताया है जो उस दिन उसके साथ घटना को अंजाम देने में संलिप्त था। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने भी आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त तकनीकी साक्ष्य जुटाए हैं। पकड़े गए अपराधी के साथी के नाम का खुलासा करने से पुलिस फिलहाल बच रही है। पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। फिलहाल उसके नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता है। नाम का खुलासा किए जाने से आरोपी तक पहुंचने में मुश्किलें आ सकती हैं।   

बाइट __एसएसपी आशीष भारती 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!