Wednesday, January 22, 2025
Jobs VacancyPatnaSamastipur

Teacher Recruitment Test:BPSC शिक्षक बहाली की तारीख में बदलाव:अब अगस्त मे इस दिन होगा होगी परीक्षा,चेयरमैन ने दी जानकारी

Teacher Recruitment Test BPSC;बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। यह परीक्षा 24, 25, 26 और 27 अगस्त को परीक्षा होगी। पहले यह परीक्षा अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होने वाली थी, लेकिन CTET परीक्षा को देखते हुए BPSC ने अचानक डेट में बदलाव किया है। BPSC के चेयरमेन अतुल प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि CTET की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। BPSC की परीक्षा से इसकी तिथि टकरा रही थी। इसलिए अभ्यर्थियों की किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके देखते हुए परीक्षा की तिथि में बदलाव किए गए हैं। अभ्यर्थियों की संख्या अगर अधिक होगी तो परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी।

 

 

CTET अंकों की छूट के संबंध में आदेश जारी

 

बता दें कि इससे पहले अभ्यर्थियों को छूट देते हुए बड़ा बदलाव किया था। इसमें महिला, एससी-एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए CTET के अंक में छूट की सीमा बढ़ा दी गई थी।शिक्षा विभाग में CTET अंकों के छूट के संबंध में आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि बिहार में शिक्षक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया में सामान्य वर्ग की महिला, दिव्यांग एवं SC/ST अभ्यर्थियों को सीटेट के अंकों में वही छूट मिलेगी जो BTET अभ्यर्थियों को मिली थी। CTET में सामान्य वर्ग की महिला के लिए न्यूनतम 82 अंक (55%) कर दिया गया। पहले न्यूनतम अंक 90 यानी (60%) रखा गया था। एससी-एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए CTET 75 अंक (50%) अंक लाना अनिवार्य है। जबकि पहले न्यूनतम अंक 82 निर्धारित था। इससे तहत राज्य के एक लाख से हजार से अधिक अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा के लिए शिक्षक अभ्यर्थी आज यानी 15 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई तक चलेगी। अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

 

वही इसमें आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, महिला, व दिव्यांग के लिए 200 रुपये और सामान्य वर्ग के पुरुष व अन्य उम्मीदवारों लिए 750 रुपये रखा गया है।

 

अपीयरिंग कैंडिडेट भी दे सकेंगे परीक्षा

 

अपीयरिंग कैंडिडेट को भी इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। 31 अगस्त 2023 तक जिन छात्रों की अर्हता संबंधी परीक्षा हो गयी है या हो जायेगी, लेकिन रिजल्ट नहीं निकल पायेगा, उनको भी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा।

 

अपीयरिंग कैंडिडेट को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए अंडरटेकिंग देनी पड़ेगी। जिसमें यह बताना होगा कि उनकी पात्रता संबंधित परीक्षा निर्धारित तिथि तक संपन्न हो जायेगी। यह अवसर बीएड, डीएलएड, सीटेट, बीटेट या एसटेट जैसे सभी वांछित शैक्षणिक योग्यता या पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिनकी निर्धारित तिथि तक संबंधित परीक्षा संपन्न हो जाती है।

 

इन पदों पर होगी भर्ती

 

कक्षा 1 से 5 तक के लिए 79,943 पद

 

कक्षा 9-10 के लिए 32,916 पद

 

कक्षा 11-12 के लिए 57,602 पद

 

किस वर्ग के शिक्षक को कितनी मिलेगी सैलरी।

 

प्राइमरी स्कूल (क्लास 1 से 5)

 

वेतनमान :- मूल वेतन 25,000/- प्रतिमाह एवं अन्य अनुमान्य भत्ते। स्थायी एवं नई पेंशन योजना के नियमानुसार अनुमान्य।

 

मिडिल स्कूल (क्लास 9 से 10)

 

वेतनमान :- मूल वेतन 31,000/- प्रतिमाह एवं अन्य अनुमान्य भत्ते। स्थायी एवं नई पेंशन योजना के नियमानुसार अनुमान्य।

 

हायर सेकेंडरी स्कूल (क्लास 11 से 12)

 

वेतनमान :- मूल वेतन 32,000/- प्रतिमाह एवं अन्य अनुमान्य भत्ते। स्थायी एवं नई पेंशन योजना के नियमानुसार अनुमान्य।

 

माध्यमिक, उच्च माध्यमिक के लिए NCERT आधारित होगा सिलेबस।

 

प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अभ्यर्थियों को NCERT के सिलेबस पर आधारित पुस्तकों को पढ़ाना होता है। लिहाजा उनकी नियुक्ति परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इनसे ही पूछे जायेंगे।

 

राज्य के विद्यालयों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का सिलेबस मूल रूप से NCERT के सिलेबस पर आधारित है। लिहाजा, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक नियुक्ति के लिए NCERT के सिलेबस पर आधारित प्रश्न ही पूछे जायेंगे।

 

एक पद के लिए एक ही मुख्य परीक्षा की तैयारी

 

एक पद के लिए एक ही मुख्य परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी। जिन्होंने 2 पद के लिए आवेदन दिया है उन्हीं दो पेपर की तैयारी करनी होगी। जिस विषय से पात्रता परीक्षा पास की है, उसी विषय में फॉर्म भर सकते हैं। केवल अकाउंटेंसी समेत तीन पार्ट हैं, जिसमें किसी पार्ट को लेने वाले आवेदन कर सकते हैं।

 

150 के बजाय 120 प्रश्न ही पूछे जाएंगे

 

पहले परीक्षा फॉर्मेट में मुख्य परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाने जिन्हें 2 घंटे के समय में हल करना था। अभी भी समय 2 घंटे का ही है लेकिन प्रश्नों की संख्या को घटाकर 120 कर दिया गया है। पहले 150 में 100 प्रश्न नॉलेज बेस्ड से व 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान से पूछे जाने थे, अब 120 में 80 प्रश्न सामान्य ज्ञान से पूछे जायेंगे।

 

अलग-अलग होगा कट ऑफ डेट

 

बता दें कि जारी विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थियों की उम्र और योग्यता के लिए अलग-अलग कट ऑफ डेट होगी। उम्र के लिए 1 अगस्त 2023 जबकि योग्यता के लिए 31 अगस्त 2023 कट ऑफ डेट होगी। आरक्षण प्रमाण पत्र, इडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र, क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र और मूल निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन के समय ही देने पड़ेंगे।

 

कंप्यूटर टीचर के लिए बीएड जरूरी नहीं

 

कक्षा 11 और 12 में कंप्यूटर शिक्षक बनने के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं है। विषयवार शिक्षक की पात्रता पर विद्यालय अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 के प्रावधान को सोमवार को संशोधित कर दिया है। शिक्षक नियुक्ति संबंधी सोमवार को जारी एक और अधिसूचना में कहा गया है कि जिस विषय या विषय समूह में पात्रता परीक्षा नहीं ली गई है, उस विषय या विषय समूह की पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उत्तीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की आयु में 10 वर्षों की छूट होगी।

 

नियोजित शिक्षकों व टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण फ्रेश अभ्यर्थियों की एक साथ परीक्षा होगी। पंचायत व नगर निकायों में नियोजित शिक्षकों के लिए अधिकतम उम्र सीमा का बंधन नहीं है। टीईटी और एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट दी जाएगी।

 

किस वर्ग को कितनी छूट

 

शैक्षणिक और प्रशिक्षण योग्यता में एससी, एसटी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थी को न्यूनतम निर्धारित अर्हतांक में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

 

आयु सीमा

 

सभी पदों पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा के लिए कट-ऑफ-तिथि 01.09.2023 होगी। प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक के लिए कट-ऑफ-तिथि 01.08.2023 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापक के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 01.08.2023 को 21 वर्ष है।

 

अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरूष)- 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिला एवं अनारक्षित महिला- 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)- 42 वर्ष

Kunal Gupta
error: Content is protected !!