Wednesday, December 25, 2024
Patna

टीबी मुक्त पंचायत अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं :बीडीओ

बक्सर, 27 जून | जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत और टीबी मुक्त पंचायत पहल के तहत वृहद् स्तर पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस क्रम में सदर प्रखंड अंतर्गत टीबी मुक्त पंचायत अभियान की प्रगति के लिए सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी ने कार्यक्रम की समीक्षा की। जिसमें करमपुर, जाशो व सारिमपुर क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों के साथ प्रखंड स्तरीय बैठक की। जिसमें उन्होंने टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत अधिक से अधिक प्रचार प्रसार की बात कही। बीडीओ ने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान पंचायत स्तर तक अभियान को लेकर जाना है। जिससे पंचायत स्तर तक के लोगों को टीबी मुक्त अभियान में शामिल किया जा सके। इसके लिए पंचायत से लेकर जिलास्तर तक सहयोगी संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्य की प्राप्ति करनी है। जिसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

सर्वे करा कर सभी लाभार्थियों की जांच सुनिश्चित कराएं :
बीडीओ दीपचंद जोशी ने कहा कि सदर प्रखंड के आईसीडीएस, ग्राम पंचायत मुखिया, नगर परिषद के वार्ड पार्षद, एएनएम, सीएचओ व आशा फैसलिटेटर मिलकर लोगों को जागरूक करें। जिससे लोग टीबी मुक्त पंचायत अभियान की महत्ता को समझ सकें। दोनों पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदियां घर-घर सर्वे करा कर टीबी के लक्षणों वाले मरीजों को चिह्नित करें और उन सभी लाभार्थियों की जांच सुनिश्चित कराएं। वहीं, जांच में टीबी की पुष्टि होते ही तत्काल उनका इलाज शुरू कर नियमित रूप से फॉलोअप करें। जिससे जल्द से जल्द उनको टीबी से मुक्त कराया जा सके।

लाइन लिस्टिंग कर जांच कराने की तैयारी :
सदर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाइन लिस्ट तैयार कर सभी गर्भवती महिलाओं सभी गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को टीबी का जांच कराने की तैयारी की जा चुकी है। जिसके तहत माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस सिंह ने बताया कि समाज में टीबी कार्यक्रम की जागरूकता के साथ-साथ सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। जिनके माध्यम से जागरूकता रैली, जागरूकता सभा व प्रभात फेरी कर लोगों को कार्यक्रम के प्रति सशक्त एवं जागरूक बनाया जाएगा। इस क्रम में पंचायत प्रतिनिधि एवं नगर परिषद के वार्ड पार्षद सदस्यों द्वारा भी यह संकल्प लिया गया कि वे सभी अपने कार्यक्षेत्र को टीबी रोग से मुक्त कराएंगे।

 

बैठक में आरबीएसके एमओ डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह, समेत आईसीडीएस, ग्राम पंचायत मुखिया, नगर परिषद के वार्ड पार्षद, एएनएम, सीएचओ शामिल रहें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!