Wednesday, November 27, 2024
Patna

102 वां मन की बात में 2025 तक टीबी मुक्त भारत:डा.प्रेम कुमार

गया।बिहार भाजपा के वरीय नेता व पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 102 वा मन की बात में मुख्य रूप से दो बातों की चर्चा की_एक विपारजॉय चक्रवाती तूफान की दूसरा 2025तक टीबी मुक्त भारत।जिस तरह से तूफान ने एक बार फिर से गुजरात के कच्छ को आपदा में धकेला उससे उबड़ने के लिए वहां की जनता एक बार फिर संकल्पित हैं।

इससे पहले जब कच्छ में भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई थी तो गुजरात की सरकार और वहां की जनता ने संकल्प लिया और कक्ष को सबसे विकसित जिला में शामिल कराया। पीएम मोदी अगले सप्ताह विदेश दौरे पर रहेंगे। उनकी विदेशों में व्यस्तता के कारण माह के अंतिम रविवार को होने वाले मन की बात को 1 सप्ताह पहले 18जून को लोगों के बीच आज उन्होंने सांझा किया। 2025 तक भारत से टीबी को खत्म करेंगे। आज की तिथि में टीवी रोग संपूर्ण इलाज द्वारा खत्म हो रहा है। एक समय था जबकि टीबी लाइलाज था। अगर किसी को टीबी हो जाता था तो परिवार के दूसरे सदस्य उनसे दूरी बना लेते थे। अब जमाना बदल चुका है। अब सरकार ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच और इलाज की मुफ्त व्यवस्था की है। जांच के बाद दवाई का मुफ्त खुराक और पौष्टिक खाने के लिए राशि भी रोगी को दे रही है।

अब सरकार के साथ-साथ हमें भी अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी। सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।अगर कोई टीवी मरीज है तो उसको स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा कर उसके स्वस्थ होने में अपनी भागीदारी निभाये और टीबी मुक्त समाज बनाने का प्रयास करें।दूसरी ओर गुजरात की जनता कमर कस चुकी है। बिपारजॉय तूफान से हुई क्षति को दुरुस्त करने के लिए मोदी सरकार ने कमर कसी हुई है।वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए गुजरात को फिर से संवारने और सजाने के लिए आइए मोदी जी के अभियान में हम सब शामिल हो और अभियान को पूर्णाहुति दें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!