Friday, January 10, 2025
EducationMuzaffarpur

कोटा में नीट की तैयारी कर रही पारू की छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत,हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

मुजफ्फरपुर ।सरैया.पारू थाना क्षेत्र के छाप गांव निवासी मवेशी चिकित्सक देवकांत कुमार की 17 वर्षीया पुत्री मुस्कान कुमारी की राजस्थान के कोटा में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। वह डेढ़ माह पूर्व वहां नीट यूजी की तैयारी करने गई थी। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के हॉस्टल में रहकर कोचिंग कर रही थी। शुक्रवार को उसे खून की उल्टी होने पर एमबीएस अस्पताल में हॉस्टल प्रबंधन ने भर्ती कराया था जहां देर रात उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने विज्ञान नगर थाना को सूचित किया।

थाने के एसएचओ ने परिजन को जानकारी दी। इसके बाद परिजन कोटा के लिए निकले। परिजनों के पहुंचने के बाद शनिवार को छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। विज्ञान नगर थाना के हेड कांस्टेबल सतेंद्र चावला ने बताया कि परिजनों ने मुस्कान की छह साल की उम्र में ओपेन हार्ट सर्जरी की बात कही। उसे बचपन से ही हार्ट की प्रॉब्लम थी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का खुलासा होगा।

पिता बोले- अत्यधिक गर्मी से पुत्री की मौत हुई

मृतका के पिता देवकांत कुमार ने टेलीफोन पर हेड कांस्टेबल की बातों को खारिज करते हुए कहा कि हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही के कारण अत्यधिक गर्मी से पुत्री की मौत हुई है। गांव की मेधावी छात्रा की मौत से ग्रामीणों में शोक का माहौल है। मृत छात्रा एक भाई और एक बहन थी। वह सबसे बड़ी थी। कोटा से शव वाहन से शनिवार की शाम 5 बजे परिजन शव लेकर घर के लिए निकले।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!