Friday, January 10, 2025
Indian RailwaysNew To IndiaPatna

Superfast special train;पटना-आनंद विहार के बीच 12 और समर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

Superfast special train;आनंद विहार और पटना के बीच छह जोड़ी यानी 12 और सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हाेगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेगलुर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

ये ट्रेनें चलेंगी

04086 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल : 22 से 30 जून तक
04085 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल : 23 जून से 1 जुलाई तक
02456 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल : 24 जून और 1 जुलाई
02455 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल : 25 जून और 2 जुलाई
02458 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल : 30 जून
02457 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल : 1 जुलाई
02460 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल : 27 जून
02459 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल : 28 जून
02462 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल : 28 जून
02461 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल : 29 जून
02464 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल : 22 और 29 जून
02463 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल : 23 और 30 जून
इन समर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी

01117 सीएसएमटी मुंबई-दानापुर स्पेशल, 01118 दानापुर-सीएसएमटी मुंबई स्पेशल
राजधानी व संपूर्ण क्रांति समेत दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनें लेट

दिल्ली जानेवाली राजधानी समेत अन्य सुपरफास्ट ट्रेनें फिर लेट होने लगी हैं। गुरुवार को पटना से दिल्ली जाने वाली अधिकतर ट्रेनें लेट पहुंचीं। राजेंद्रनगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी 2 घंटे, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 4.45 घंटे, मगध एक्सप्रेस 6 घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस 3 घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 2.45 घंटे, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 2.43 घंटे, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 3.18 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे लेट दिल्ली पहुंची। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के बाद कानपुर तक और उसके बाद दिल्ली तक कई जगह रेलवे ट्रैक अपग्रेडेशन का काम चल रहा है।

साथ ही इस रूट पर कंजेशन भी ज्यादा रहने से सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों को धीरे-धीरे निकाला जा रहा है। इसी वजह से ट्रेनें लेट हो गईं। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में सफर कर रहे प्रमोद सिंह ने बताया कि प्रयागराज के बाद कानपुर तक ट्रेन को कम स्पीड में चलाया गया। सुबह 6 बजे ट्रेन कानपुर में ही थी। इसके बाद दिल्ली तक आधा दर्जन से अधिक जगहों पर कुछ देर के लिए रोका गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!