Saturday, December 28, 2024
Samastipur

Successful in NEET exam;दलसिंहसराय के प्रभात ने नीट की परीक्षा में पाया सफलता

Successful in NEET exam ;दलसिंहसराय के दो छात्र नीट की परीक्षा में सफल हुई तो। दलसिंहसराय शहर के 34 नंबर रेलवे गुमटी के पास किराए के मकान में रह रहे बेल्सनदा सिंघिया निवासी विनय कुमार सिंह व संजू कुमारी के पुत्र प्रभात कुमार ने भी नीट में सफलता प्राप्त कर 720 अंक में से 597 अंक प्राप्त किया है.इनका आल इंडिया रैंक 30632 है.प्रभात दलसिंहसराय में ही रह कर नीट की तैयारी कर रहे थे।

प्रभात OM STUDY CENTRE दलसिंहसराय से पढ़ाई किया,जिसके DIRECTOR, SAURABH kumar  है।

 

इनके चयन होने पर आयुष कुमार झा सहित ,सुजाता जगदीश,आनन्द कुमार,पूनम कुमारी,ललित भूषण इंदु, सुधा कुमारी,मिथिलेश कुमार राकेश,राजेंद्र सिंह सहित विधायक सह मंत्री अलोक मेहता,राजद के मीडिया प्रभारी राज दीपक,प्रखंड प्रमुख संजीव सिंह,नन्द किशोर महतो,जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमारी, नेत्री स्वीटी प्रिया,रमेश सिंह,महेंद्र राय,सुरेन्द्र राय,चंदन प्रसाद,राम कुमार राय बीजेपी के नगर अध्यक्ष मनीष बरनवाल, राजेश पासवान, शम्भू साह,अनिल सिंह, इंजीनियर अमित अभिषेक सहित कई लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!