Wednesday, January 22, 2025
Patna

Success Story;किसान का बेटा सुबोध ने NEET परीक्षा में हासिल किए 640 अंक,तो राखी ने 610 अंक लाकर लहराया परचम

Success Story;बिहार में गया के गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के डोमेया गांव के निवासी किसान सुबोध शर्मा के बेटे ने नीट यूजी परीक्षा में 640 अंक हासिल किए हैं। 

सुबोध के बड़े बेटे सुमन सौरभ उर्फ चंदन कुमार ने कड़ी मेहनत के बाद एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा में 720 में से 640 अंक प्राप्त कर पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया।इन्होंने अपनी परीक्षा में 99.49 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने ऑल इंडिया रैंक 10074 मिली है। सुमन सौरभ ने शुरुआती पढ़ाई अपने गांव से ही की है।

इसके बाद डॉक्टर बनने के सपने को लेकर सुमन कोटा चला गया। वहीं से अपनी तैयारी कर अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए रास्ता बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और सफल रहे।अभ्यर्थी ने बताया कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी परीक्षा की तैयारी की जाए तो किसी भी परीक्षा में विद्यार्थी अपना परिणाम ला सकता है।

इस खुशी के मौके पर राजद युवा नेता भोला कुमार यादव ने सफल अभ्यर्थी से मिलकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

बरमा की बेटी ने नीट परीक्षा में हासिल किया 605 अंक
प्रखंड क्षेत्र के बरमा गांव के निवासी सियाराम गौतम की बेटी राखी कुमारी ने भी एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा में कड़ी लगन और मेहनत के बदौलत 605 अंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है।राखी ने परीक्षा में 98.70 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। पूरे बिहार राज्य में चौसठ हजार परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में बाजी मारी है। इसमें से एक स्थान राखी ने भी अपने नाम किया है।राखी ने दसवीं की परीक्षा सीबीएससी डीएवी मेडिकल स्कूल गया से की है। इसके बाद पटना में रहकर नीट की तैयारी शुरू की।

इस वर्ष उसने अपना परचम लहरा दिया। इस खुशी के मौके पर उनके चाचा अशोक सिंह ने राखी कुमारी से मिलकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!