Friday, January 10, 2025
CareerPatna

Success Story;मजदूर की बेटी संजू रानी ने बिना कोचिंग घर पर तैयारी कर नीट परीक्षा पास की

Success Story;पटना।कुलां।गांव दीवाना की संजू रानी ने घर बैठे अपने बलबूते पर एमबीबीएस दाखिले के लिए होने वाले नीट के पेपर को पास किया। गरीब परिवार में पैदा हुई संजू के पिता मुंशी राम भवन निर्माण मजदूरी का काम करते हैं। माता फ्रेमो बाई खेत मजदूर है। संजू के प्राइमरी शिक्षक कृष्ण नैन ने बताया कि संजू बचपन से ही पढ़ने में होशियार रही है। उसने 6वीं से बारहवीं कक्षा तक जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी की विद्यार्थी रही है।

एमबीबीएस दाखिला के लिये आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण संजू महंगी ट्यूशन होने के कारण कोचिंग नहीं ले पाई। उसने अपने मेहनत कर घर पर ही तैयारी की गई। बीते दिन नीट के परिणाम में संजू ने 600 अंक से दाखिला परीक्षा पास की है। इन्हें रोहतक जैसा बहुत ही अच्छा मेडिकल कॉलेज मिलने की संभावना है। मजदूर परिवार की इस होनहार बेटी को गांव के युवा एकता ग्रुप ने इस सफलता पर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!