Wednesday, January 15, 2025
EducationSamastipur

Success in NEET Exam;दुधपुरा की रहने वाली प्रकृति तिवारी तो दलसिंहसराय की रत्न प्रिया को नीट की परीक्षा में मिली सफलता

Success in NEET Exam;दलसिंहसराय प्रखण्ड क्षेत्र के केवटा निवासी पूर्व मुखिया सिंधु देवी की पुत्री रत्न प्रिया का चयन मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में हो गया है.वह 720 अंकों में से 612 अंक प्राप्त की है.तो आयकर विभाग मुंबई में आयकर अधिकारी के पद पर कार्यरत समस्तीपुर के दूधपुरा निवासी अनिल कुमार तिवारी एवं हेमलता तिवारी की द्वितीय पुत्री प्रकृति तिवारी ने नीट 2023 के परीक्षा में 650 अंक लाकर सफलता हासिल किया है। इनका ऑल इंडिया रैंक 6930 है।

बताते चलें की प्रकृति मुम्बई में रहकर अध्ययन करती थी और डॉक्टर बनकर समाज सेवा का लक्ष्य बचपन से ही अपने मन में पाल रखी थी। नीट 2023 में प्रकृति के सफलता के बाद दुधपुरा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

वही दलसिंहसराय के दो छात्र नीट की परीक्षा में सफल हुई हैप्रखण्ड क्षेत्र के केवटा निवासी पूर्व मुखिया सिंधु देवी की पुत्री रत्न प्रिया का चयन मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में हो गया है.वह 720 अंकों में से 612 अंक प्राप्त की है.इनकी आल इंडिया रैंक 22342 है.रत्न प्रिया राम कृष्णा चौधरी की पुत्री एवं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया चौधरी की भतीजी के चयन से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

वही दलसिंहसराय शहर के 34 नंबर रेलवे गुमटी के पास किराए के मकान में रह रहे बेल्सनदा सिंघिया निवासी विनय कुमार सिंह व संजू कुमारी के पुत्र प्रभात कुमार ने भी नीट में सफलता प्राप्त कर 720 अंक में से 597 अंक प्राप्त किया है.इनका आल इंडिया रैंक 30632 है.प्रभात दलसिंहसराय में ही रह कर नीट की तैयारी कर रहे थे।

इनके चयन होने पर आयुष कुमार झा सहित ,सुजाता जगदीश,आनन्द कुमार,पूनम कुमारी,ललित भूषण इंदु, सुधा कुमारी,मिथिलेश कुमार राकेश,राजेंद्र सिंह सहित विधायक सह मंत्री अलोक मेहता,राजद के मीडिया प्रभारी राज दीपक,प्रखंड प्रमुख संजीव सिंह,नन्द किशोर महतो,जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमारी, नेत्री स्वीटी प्रिया,रमेश सिंह,महेंद्र राय,सुरेन्द्र राय,चंदन प्रसाद,राम कुमार राय बीजेपी के नगर अध्यक्ष मनीष बरनवाल, राजेश पासवान, शम्भू साह,अनिल सिंह, इंजीनियर अमित अभिषेक सहित कई लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!