Success in NEET Exam;हिमांशु ने पहले प्रयास में नीट की परीक्षा में 625 अंक लाकर पूरे परिवार का बढ़ाया मान सम्मान
success in neet exam ;मधुबनी जिला के जयनगर के दुल्लीपट्टी पंचायत के अमय कुमार सिंह के पुत्र हिमांशु शेखर ने नीट की परीक्षा में टोटल 720 अंक में 625 अंक प्राप्त कर दुल्लीपट्टी पंचायत ,जयनगर अनुमंडल सहित मधुबनी जिले का नाम रौशन किया है। जारी रिजल्ट में हिमांशु को आल इंडिया में 15,800 रैंक हासिल हुआ है।हिमांशु ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही हुई है। 10 वीं तक की पढ़ाई होली सेंट्रल स्कूल जयनगर से किया है।
नीट की तैयारी के लिए हिमांशु कोटा गए, जहां पहले ही प्रयास में सफलता मिली है।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित गुरुजनों को दिया।हिमांशु की इस उपलब्धि से परिवार, रिश्तेदार सहित गांव में खुशी व्याप्त है।हिमांशु के पिता अमय कुमार सिंह नया प्रा० वि० बरकुडवा, दुल्लीपट्टी के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षक है।माता इकतारा रानी गृहिणी है।हिमांशु के पिता ने बताया कि शुरू से ही हिमांशु परिश्रमी, लगन से पढ़ने वाला छात्र रहा है और आगे चलकर एमबीबीएस की तैयारी कर अपने जयनगर प्रखंड सहित जिला का नाम रोशन करना चाहता है ।
वहीं हिमांशु ने बताया कि सही दिशा में मेहनत किया जाय, तो कुछ भी असंभव नही है।बता दे कि इस वर्ष नीट के एम बी बी एस में कुल 48,000 आल इंडिया में सीट है। जिसमें 600 अंक तक के छात्र को सरकारी कालेज के एम बी बी एस में नामांकन होने की संभावना है। मुखिया, दुल्लीपट्टी पंचायत सह मुखिया महासंघ मधुबनी के जिलाध्यक्ष रुपम कुमारी, सोशल वर्क एण्ड दुल्लीपट्टी, मधुबनी के अध्यक्ष समाजसेवी विरेन्द्र यादव ,प्राइवेट इंस्टिट्यूट एण्ड स्कूल एसोसिएशन मधुबनी के अध्यक्ष शिक्षाविद् मनीष कुमार और होली सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर उमेश चन्द्र शर्मा ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।