Wednesday, January 15, 2025
Patna

Success in NEET Exam; दीपेश ने 681 अंक लाकर NEET में पाई सफलता

Success in NEET Exam; सीतामढ़ी।सरस्वती शिशु मंदिर प्रताप नगर एवं विद्या मंदिर सीतामढ़ी का छात्र दीपेश कुमार मेडिकल में 681 अंक लाकर बड़ी सफलता हासिल की है ।शुरू से ही बच्चा पढ़ने में मेधावी एवं संस्कारी रहा है ।एक साधारण परिवार में जन्मे छात्र ने बड़ी सफलता हासिल की है बहुत ही खुशी का विषय है । अपने प्रथम प्रयास में ही इतनी बड़ी सफलता एक साधारण परिवार का बच्चा हासिल करता है।

तो निश्चित रूप से सबोंके लिए गौरव का विषय होता है ।सफलता के पीछे अपने माता-पिता एवं शिशु मंदिर विद्या मंदिर के समर्पित आचार्यों को मानते हैं । हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।सफल छात्र रघुनाथपुरी में वर्षों से रह रहा है । पिता का नाम सुबोध कुमार हैं ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!