Tuesday, November 26, 2024
Indian RailwaysNew To IndiaSamastipur

स्पेशल ट्रेन;छपरा कचहरी से आनन्द विहार टर्मिनस तक चलेगी समर स्पेशल,यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला

स्पेशल ट्रेन;समस्तीपुर.रेल प्रशासन ने दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रविवार को थावे- मशरक रेलखंड पर छपरा कचहरी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 05101 छपरा कचहरी -आनन्द विहार टर्मिनस आरक्षित विशेष गाड़ी का परिचालन रविवार को छपरा कचहरी से एवं 05102 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का परिचालन 19 जून को एक फेरे के लिए किया जायेगा। स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।

गर्मी की छुट्टी में यात्रा करने वाले छपरा, गोपालगंज सहित अन्य इलाकों के हजारों यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। 05101 छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 18 एवं 25 जून को छपरा कचहरी से सुबह 08.00 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा स्टेशन पर 08.30 बजे पहुंचेगी। मशरक से 08.52 बजे, दिघवा दुबौली से 09.25 बजे, सिधवलिया से 09.42 बजे, थावे जंक्शन से 11.10 बजे, तमकुही रोड से 11.44 बजे, पड़रौना से 12.20 बजे, कप्तानगंज से 13.07 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.20 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.20 बजे, सीतापुर जंक्शन से 20.20 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.02 बजे, मुरादाबाद से 01.48 बजे व गाजियाबाद से 04.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस सुबह 05.00 बजे पहुंचेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!