Friday, January 10, 2025
Indian RailwaysSamastipur

गर्मी की छुट्टी को लेकर समस्तीपुर से खुलेगी अमृतसर के लिए Special train:6 जून से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

गर्मी की छुट्टी  ।समस्तीपुर में गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने समस्तीपुर से अमृतसर के बीच 6 जून से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जिस से अमृतसर की ओर सफर करने वाले यात्रियों को गर्मी में राहत मिलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी सं. 05273 समस्तीपुर-अमृतसर समर स्पेशल 6 जून से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को समस्तीपुर से रात 23.00 बजे खुलकर 00.05 बजे मुजफ्फरपुर, 01.40 बजे हाजीपुर 03.10 बजे छपरा रूकते हुए गुरुवार को 02.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यहां से वापसी में गाड़ी सं. 05274 अमृतसर-समस्तीपुर समर स्पेशल दिनांक 08 जून से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को अमृतसर से 12.45 बजे खुलकर कर अगले दिन 11.00 बजे छपरा, 12.10 बजे हाजीपुर, 13.15 बजे मुजफ्फरपुर तथा 15.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

 

 

 

समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर सिटी स्टेशनों पर रूकेगी । इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 15, साधारण श्रेणी के 02 कोच लगाया जाएगा।

 

शुरू की जा रही है बुकिंग

 

रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। सफर करने को इच्छुक लोग विभिन्न रेलवे रिजर्वेशन सेंटर से टिकटों की बुकिंग एडवांस करा सकते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!