Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय की बेटी श्रोणियां कुमारी ने प्रथम प्रयास में ही जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता

दलसिंहसराय,आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.जिसमे दलसिंहसराय प्रखंड के गौसपुर वार्ड संख्या 17 निवासी पूर्व बीआरपी सह शिक्षक श्रवण कुमार पासवान एवं शिक्षिका सुलेखा कुमारी की पुत्री श्रोणियां कुमारी ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल करते हुए परिवार का नाम रौशन किया है.

श्रोणियां का सीआर एल रैंक 19143 एवं एस सी रैंक 662 है.इनके सफलता से परिजनों में हर्ष का माहौल है.इनकी सफलता पर इनके माता-पिता मिठाई खिलाकर बधाई दिया.इसे लेकर प्रशांत कुमार पंकज, नेत्री स्वीटी प्रिया,राजद के राज दीपक,चन्दन प्रसाद, बीजेपी के श्याम लाल,वीरेंद्र झा,शम्भू साह,मनीष वर्णवाल,अनिल सिंह,सुमित भूषण चौधरी, अमरकांत कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, हेमलता कुमारी, मो. सुलेमान,गौतम कुमार सहित
कई लोगों ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!