Friday, January 10, 2025
Patna

गया; सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन में परसाचुआ जंगल से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद

गया। जिले के इमामगंज पुलिस अनुमंडल के रोशनगंज थाना क्षेत्र के परसाचुआ-बिकोपुर व बेला पहाड़ी के जंगल से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किया गया है। सीआरपीएफ 159 बटालियन,कोबरा,एसएसबी और जिला पुलिस ने संयुक्त रुप से सर्च ऑपरेशन चला कर नक्सलियों के मंसुबे पर पानी फेर दिया है।

इस मामले एसएसपी आशिष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की नक्सली नेता अरविंद भुईयां अपनी टीम के साथ परसाचुआ-बिकोपुर गांव के बेला पहाड़ी के जंगल में ठहरने की सूचना थी। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान नक्सली नेता अपने समर्थक के साथ सुरक्षाबलों के आने की भनक पर घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

वहीं नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च ऑपरेशन में बेला जंगल से सुरक्षाबलों ने आधुनिक हथियार, पिस्टल, मैगजिन, कारतूस सहित अन्य सामग्रियां को जब्त किया है। पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है। एसएसपी ने बताया की सुरक्षाबलों ने अत्याधुनिक हथियार, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया है। सुरक्षाबलों द्वारा जंगल में सर्च अभियान और तेज कर दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!