Saturday, January 11, 2025
Samastipur

मलेरिया एवं ड़ेंगू से बचाव को लेकर जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में बनेगा स्पेशल वार्ड

सासाराम/ 01 जून। बरसात के दिनों में डेंगू एवं मलेरिया का बढ़ते प्रकोप की संभावना को देखते हुए जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल में स्पेशल वार्ड का निर्माण किया जाएगा। सासाराम सदर अस्पताल में पहले से ही 10 बेड़ों का ड़ेंगू डेडिकेटेड वार्ड बनाया गया है, ताकि डेंगू के मरीजों को इलाज करने में सहूलियत हो। वही बरसात के पहले डिहरी एवं बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल में 5- 5 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ के.एन तिवारी ने बताया कि गुरुवार को विभाग द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रोहतास जिले में डेंगू एवं मलेरिया से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया गया। साथ ही इससे निपटने के लिए कई तैयारियों एवं सावधानियां के बारे में जानकारी दिया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि बरसात के दिनों में डेंगू एवं मलेरिया का प्रकोप देखने को मिलता है खासकर देहाती क्षेत्रों के साथ साथ गंदे एवं मलिन बस्तियों में इसका असर ज्यादा देखने को मिलता है। उससे निपटने के लिए ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी ली गई।

बरसात के पूर्व किया जाएगा दवा का छिड़काव
मलेरिया एवं ड़ेंगू से बचाव के लिए बरसात से पूर्व ही प्रभावित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी ने बताया कि ड़ेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिए छिड़काव करने वाली दवा टेलीफॉस लिक्विड उपलब्ध करा दी गई है। इस दवा का छिड़काव करने वाली मशीन की भी उपलब्धता है और जल्द ही दवा का छिड़काव भी कराया जाएगा।
जिले में मौजद है मलेरिया एवं ड़ेंगू जांच किट
सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी ने बताया कि मलेरिया एवं ड़ेंगू की जांच में इस्तेमाल की जाने वाली किट सदर अस्पताल में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। जिले के सभी प्रखंडों में जांच किट मौजूद है। सिविल सर्जन ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को मलेरिया का लक्षण या प्रभाव दिखाई दे तो वे लोग अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करके मलेरिया का जांच जरूर करवा लें, क्योंकि समय से जांच नहीं करवाई गई तो मलेरिया बढ़ता ही जाएगा जो खतरनाक साबित होगा। उन्होंने बताया कि मलेरिया एवं ड़ेंगू के जांच के साथ साथ सभी दवा एवं ईलाज पूरी तरह निःशुल्क है।
मलेरिया एवं ड़ेंगू से बचाव के लिए बरते सावधानी
सिविल सर्जन ने बताया कि मलेरिया अक्सर गंदे पानी में पनपता है जबकि ड़ेंगू साफ स्थिर पानी में पनपता है। उन्होंने लोगों को सलाह दिया कि अपने घर एवं घरों के आसपास गंदे पानी, साफ पानी का जमाव ना होने दें। जहां भी पानी का जमाव होता है वहां से पानी को साफ करें। या किसी भी बेकार पड़े बर्तन, टूटा घड़ा, कूलर, गड्ढा, सहित अन्य सामानों में जहां पानी ईकट्ठा होने की संभावना है उसे उलट कर रखें ताकि इसमें पानी ना जमा हो। जलजमाव की जगह पर किसी प्रकार के मच्छर दिखाई दे तो वहां केरोसिन तेल जरूर डाल दें ताकि मच्छरों का लार्वा समाप्त हो सके।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!