Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:माँ कल्याणी टीवीएस शोरूम का चौथा वर्ष गांठ हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई

समस्तीपुर:खानपुर बाजार स्थित माँ टीवीएस एजेंसी का चार वर्ष पूरे होने पर हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई।इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन सविता टीभीएस टेरिटरी सेल्स ऑफिसर योगेश ठाकुर,सविता टिविएस के डायरेक्टर शुभम् सिंह,भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर संजय कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते एटीएम ने कहा कि बिहार एक पिछड़ा प्रदेश है।इसके समुचित विकास में उद्यमियों की अहम भूमिका है।इसी कड़ी में खानपुर बाजार में टीभीएस मोटरसाइकिल का शोरूम खुलने का चौथा वर्ष पूरा कर एक कृति स्थापित किया।जो गौरव की बात है।सुदूर देहाती क्षेत्र में होने के बाबजूद भी काफी आगे बढ़ा है।

 

यहाँ वर्क शॉप भी संचालित है।इससे प्रखण्ड क्षेत्र के नागरिकों को गाड़ी खरीदने व सर्विसिंग कराने में काफी सहूलियत हो रही है।उन्होंने कहा कि लोगों को छोटी बड़ी कामों के लिए दूर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा तथा आम आवाम को समय के साथ साथ रुपये की बचत भी होगी। उन्हों ने कहा कि इस एजेंसी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दिया जाएगा।साथ ही उच्चतम टेक्नोलॉजी से बनी टू व्हीलर आवाम को दिया जा रहा है।

 

आने वाले समय में और भी बेहतर सुविधा मिलेगी।चौथा वर्षगाठ के मौके पर एजेंसी के प्रो0 मनोज कुमार मिश्रा,संजय कुमार मिश्रा, मैनेजर रमेश नंदन मिश्रा,शुभम कुमार सिंह,पूर्व मुखिया शिव नारायण राय,पूर्व मुखिया अमल भारती,डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर प्रकाश कुमार,दैनिक जागरण के पत्रकार रामदेव सिंह,महादेव महतो,सदानंद ठाकुर,बुधु महतो,पूर्व उप प्रमुख हेमंत कुमार सिंह,फेकन मिश्र,अशोक कुमार झा,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

बिहार न्यूज़ लाइव भारत में हिंदी की सबसे बड़ी न्यूज़ वेबसाइट्स में से एक है. कृपया हमारे वेबपेज को लाइव, ब्रेकिंग न्यूज़ देखने के लिए विजिट करें.आप हमारी वेबसाईट पर ख़बरों, तस्वीरों, विचारों, के साथ-साथ एंटरटेनमेंट, क्रिकेट, जैसे खेलों और लाइफ़स्टाइल से न्यूज़ पा सकते हैं|

बिहार न्यूज़ लाइव का सभी जिला एवं प्रखंड लेवल पर संवाददाता नियुक्त है |सभी जिले में प्रभारी भी नियुक्त हैं खबर का सीधा संबंध जिला प्रभारी के द्वारा होता है कोई भी खबर अगर बिहार न्यूज़ लाइव पर लग रहा है तो प्रधान संपादक और संपादक की अनुमति जरूरी नहीं है सभी खबर का संबंध जिला प्रमुख और संवादाता से होता है|और सभी खबर जिला से नियंत्रण होता है |

Kunal Gupta
error: Content is protected !!