Wednesday, January 1, 2025
Issues Problem NewsSamastipur

समस्तीपुर;शराबी पति को पत्नी ने सिखाया सबक,पति के बांधे हाथ-पैर..

समस्तीपुर में शराबी पति को पत्नी ने सबक सिखाया है। नशे में धुत पति की करतूतों से आजीज आकर पत्नी ने पति के हाथ-पैर को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद पत्नी ने उत्पाद विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। पत्नी का कहना है कि पुलिस से शिकायत करने की बात पर पति ने कहा कि बुला लो मैं किसी से डरता नहीं। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

शराबी पति का हाथ पैर बांधती पत्नी।
घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पट पारा उत्तर वार्ड संख्या दो की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पट पारा उत्तर वार्ड संख्या दो में शराबी पति ने शराब के नशा कर घर में आकर पत्नी व घर के सदस्यों के साथ गाली गलौज,मारपीट किया करता था, जिस से तंग होकर पत्नी ने अपनी पति को हाथ पैर बांध दिया और उत्पाद विभाग की टोल फ्री नंबर पर कॉल कर इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही समस्तीपुर जिला उत्पाद विभाग की टीम गांव पहुंची और शराबी को हिरासत में ले लिया।

जिला उत्पाद पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि हमें कंट्रोल से इस बात की सूचना मिली थी, हमारी टीम पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले ली है । गिरफ्तार नसेरी का पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पट पारा उत्तर वार्ड संख्या 2 निवासी भारत महतो के रूप में हुई है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!