Saturday, November 2, 2024
Issues Problem NewsSamastipur

समस्तीपुर;प्रेम-प्रसंग का घरवालों ने किया विरोध तो कोमल के आशिक ने आक्रोश में गोली मारकर कर दिया हत्या

समस्तीपुर ।विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर गांव स्थित भंवरा पुल के समीप राजधानी चौक पर बीते 23 जून शुक्रवार को दलसिंहसराय से पढ़कर घर वापस लौट रही छात्रा कोमल कुमारी की अपराधी द्वारा सर में 3 गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या कर देने मामले का एसपी विनय तिवारी ने घटना के तीसरे दिन रविवार को घटना स्थल पर सनसनीखेज मामला खुलासा किया है। प्रेसवार्ता में एसपी विनय तिवारी ने पत्रकारों को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई थी।

उसे गोली मारने वाला हत्यारा शिवनाथपुर गांव निवासी हरिकिशुन महतो का पुत्र कुंदन कुमार है। पुलिस ने उसे 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। छात्रा का आरोपित युवक कुंदन कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग था। इसका विरोध छात्रा के घरवालों द्वारा किया जाता था। इसलिए छात्रा ने कुंदन से बातचीत करना बंद कर दिया। इस बात से आवेश में आकर कुंदन ने घटना को अंजाम दिया। एसपी ने शराब बरामदगी को लेकर आरोपित ललन सिंह के घर को सील करने का निर्देश दिया गया है।

एसडीपीओ रोसड़ा और विभूतिपुर थानाध्यक्ष ललन सिंह के घर का विधिवत अधिग्रहण प्रस्ताव संप्रेषित करेंगे। शीघ्र ही अनुसंधान पूरी करने व क्षेत्र के वैसे सफेदपोश माफिया जो संरक्षण दे रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस छापेमारी दल में रोसड़ा एसडीपीओ शिवम कुमार, विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, एसआई नवीन कुमार, एएसआई दिनेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह और मनोज कुमार शामिल थे। कोमल के पिता ने थाने में दर्ज कराई थी हत्या की एफआईआर कोमल हत्याकांड को लेकर मृतका के पिता अर्जुन सिंह ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इसमें शिवनाथपुर वार्ड 3 निवासी हरि किशुन महतो के पुत्र कुंदन कुमार, शिवशंकर सिंह के पुत्र ललन सिंह उर्फ लुलवा, समीर भारती उर्फ पप्पू सिंह और ललन सिंह की पत्नी रानी देवी को नामजद किया गया।

उसमें कहा कि उसकी पुत्री प्रतिदिन की तरह 23 जून को कोचिंग पढ़ने दलसिंहसराय गई थी। वहां से कोचिंग पढ़ने के बाद दोपहर करीब 2 बजे अपने घर लौट रही थी। भुतेश्वर चौक से अपनी सहेली अन्नु प्रिया के साथ शिवनाथपुर राजधानी चौक तीन बटिया के पास पहुंची। तभी एकाएक आरोपित चार-पांच अज्ञात के साथ उसकी पुत्री को घेर लिया। उस वक्त वह उक्त रास्ते में अपने खेत में काम करने जा रहा था। जब उसे आते आरोपित ललन सिंह और समीर भारती ने देखा तो आरोपी कुंदन को कहा कि कोमल का पिता आ रहा है। जल्दी काम खत्म करो। इस बात पर कुंदन ने उसकी पुत्री को गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी देते एसपी विनय तिवारी व मौजूद एसडीपीओ शिवम कुमार। कोमल हत्याकांड का खुलासा एसपी विनय तिवारी ने की है। इसको लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक बैठक की। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल ने की।

बैठक में एसपी द्वारा खुलासा में अपराधियों की संरक्षणकर्ता को जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग किया है। साथ ही एसपी द्वारा किए गए खुलासे पर संतुष्ट व्यक्त करते हुए इसके खुलासा में और गहराई तक जाने की अपील की है। बैठक में नरेश प्रभाकर, पंसस चांदनी देवी, प्रीति कुमारी, रामानंद ईश्वर, यूनुस खान, विरेंद्र कुमार सिंह, बबलू कुमार, अशोक झा, कैलाश प्रसाद सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!