Wednesday, January 8, 2025
Weather UpdateSamastipur

Samastipur Weather Today;बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट,दलसिंहसराय मे भी हुई बारिश,जून में अब तक मात्र 1.2 एमएम हुई बरसात

Samastipur Weather Today;समस्तीपुर में मानसून कमजोर पड़ गया है। बादल तो लग रहे हैं पर मूसलाधार बारिश नही हो रही। लोगों को बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ रहा है। गुरुवार सुबह हुई बूंदाबांदी व चल रही पूरवा हवा के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि उत्तर बिहार में मानसून आकर कमजोर पड़ गया है। जून महीने में औसत समान्य रूप से 175 एमएम तक बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अबतक मात्र 1.2 एमएम बारिश हुई है।

 

गुरुवार सुबह से हो रही बूंदाबांदी
जिस कारण मानसून के महीने में खेतों में धूल रहा है। बुधवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे लेकिन बारिश न के बराबर हुई। कहीं-कहीं सिर्फ बूंदाबांदी हुई। मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि कुछ स्थानों पर 24 घंटे के अंदर मध्यम वर्षा हो सकती है। गत 24 घंटे के दौरान जिले का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम 24.5 डिग्री रहा।

तेज पूर्वा हवा व हल्की बारिश से मौसम सुहाना

दो दिनों से तेज पूर्वा हवा व हल्की बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में मानूसनी झमाझम बारिश की उम्मीद की जा सकती है।

इस वर्ष बारिश की स्थिति

महीना हुई बारिश होना चाहिए जनवरी: 00 एमएम 8.5 एमएम फरवरी: 00 एमएम 13.6 एमएम मार्च : 19.8 एमएम 6.2 एमएम अप्रैल: 1.4 एमएम 25.8 एमएम मई : 37.4 एमएम 90 एमएम जून : 1.2 एमएम 177 एमएम

Kunal Gupta
error: Content is protected !!